[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिला कलक्टर ने नूनियां गोठड़ा में किया विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का निरीक्षण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जिला कलक्टर ने नूनियां गोठड़ा में किया विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का निरीक्षण

जिला कलक्टर ने नूनियां गोठड़ा में किया विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का निरीक्षण

चिड़ावा : छिदवाजिले में चल रही ‘‘ विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ का ग्रामीणजन अपनी पात्रता के अनुरूप लाभ प्राप्त कर रहे है। अब तक लगे शिविरों में आमजन की भागीदारी यह सुनिश्चित कर रही है कि यह यात्रा आमजन के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है। मंगलवार को जिला कलक्टर बचनेश अग्रवाल ने चिड़ावा पंचायत समिति की नूनिया गोठडा में लगे कैम्प का निरीक्षण किया और वहां पर व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के दस्तावेजों का भी वितरण किया।

इस दौरान अतिथियों द्वारा ग्रामीणों को शपथ भी दिलवाई गई। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि वे केन्द्र सरकार के ऎसे सराहनीय यात्रा में अपनी पात्रता के अनुरूप लाभ अवश्य प्राप्त करें। यात्रा के नोडल अधिकारी जवाहर चौधरी ने बताया कि जिले में यह यात्रा 26 जनवरी तक जारी रहेगी। यात्रा जिले के प्रत्येक पंचायत स्तर पर जाकर केन्द्र सरकार की 17 योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करेगी। इस दौरान चिड़ावा एसडीएम बृजेश गुप्ता सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Related Articles