[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दो दिवस में 16 ग्राम पंचायतों में होगा विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़देशराजस्थान

दो दिवस में 16 ग्राम पंचायतों में होगा विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों का आयोजन

दो दिवस में 16 ग्राम पंचायतों में होगा विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों का आयोजन

झुंझुन : केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी आम जन तक पंहुचाने, उनको लाभान्वित करने, योजनाओं संबंधी जागरूकता एवं योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति के संबंध में चलाई जा रही ‘‘ विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ मंगलवार एवं बुधवार को जिले के 16 जगहों पर शिविर लगाकर लोगों को लाभान्वित करेगी। यात्रा के नोडल अधिकारी जवाहर चौधरी ने बताया कि मंगलवार को नवलगढ़ ब्लॉक के पुजारी की ढाणी एवं टोडपुरा में, चिड़ावा के नूनिया गोठडा एवं बख्तावरपुरा में, सूरजगढ़ के सेही कलां एवं स्वामी सेही में, उदयपुरवाटी के भोड़की एवं ढाणियां भोड़की में यह यात्रा जाएगी।

इसी प्रकार बुधवार को नवलगढ़ ब्लॉक के ढिगाल एवं माण्डासी में, चिड़ावा के धतरवाला एवं लाम्बा़ में, सूरजगढ़ के अगवाना ख्ुार्द एवं किठवाना में, उदयपुरवाटी के टोड़ी एवं दूडिया में यह यात्रा जाएगी। जिला कलक्टर बचनेश अग्रवाल ने जिलेवासियों से कहा है कि वे अपनी ग्राम पंचायतों में लगने वाले शिविरों में आवश्यक रूप से पधारे और अपनी पात्रता के अनुसार केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि वे अपने विभाग से संबंधित जो भी केन्द्र सरकार की योजना है उनका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर लोगों को लाभान्वित करें।

Related Articles