पंचवटी के पास मिला युवक का शव:नहीं हो पाई पहचान, एक हाथ पर लिखा है sugana
पंचवटी के पास मिला युवक का शव:नहीं हो पाई पहचान, एक हाथ पर लिखा है sugana

पिलानी : पिलानी में आज पंचवटी के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बिरला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
पिलानी थानाधिकारी नारायण सिंह ने बताया कि युवक की पहचान नहीं हो पाई है। उसकी उम्र लगभग 20-22 वर्ष है और उसने लाल रंग की टी-शर्ट व भूरे रंग की पेंट पहन रखी है। मृतक के हाथ की कलाई पर अंग्रेजी में सुगना (sugana) नाम गुदवाया हुआ है। पुलिस ने शव के मोर्चरी में रखवाया है।
लोगों ने बताया कि रविवार शाम को मृतक युवक को बस स्टैंड के आस-पास नशे की हालत में देखा गया था। सम्भवत: अत्याधिक नशे की हालत में ही बेसुध हो कर गिर जाने के बाद सर्दी की वजह से रात में किसी वक्त युवक की मौत हो गई।