[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

Sikar Road Accident: सीकर में स्कूल बस से भिड़ीं कार, 5 की मौत, 2 घायल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

Sikar Road Accident: सीकर में स्कूल बस से भिड़ीं कार, 5 की मौत, 2 घायल

Sikar Road Accident: राजस्थान के सीकर में शनिवार रात एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां स्कूल बस, कार और बाइक आपस में भिड़ गए। हालांकि गनीमत रही स्कूल बस में सवार बच्चों को चोट नहीं आई।

Sikar Road Accident: सीकर के नीमकाथाना में स्कूल बस, कार और बाइक की भिड़ंत में 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं दो गंभीर घायल हो गए। हादसा रींगस-श्रीमाधोपुर मार्ग पर रविवार रात को हुआ। जानकारी के अनुसार श्रीमाधोपुर की स्कूल के बच्चे जयपुर के आमेर किले का टूर कर लौट रहे थे। वहीं एक कार श्रीमाधोपुर से रींगस की ओर आ रही थी। इस दौरान कार बस स्टैंड पर बाइक से टकराकर बस से जा भिड़ी। हादसे के बाद बस में बच्चे सवार होने की वजह से चीख पुकार मच गई।

हादसे के बाद श्रीमाधोपुर थाने से जगरूप सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने गाड़ी में फंसे घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। हालांकि इस हादसे में 3 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 2 अन्य की हाॅस्पिटल ले जाते समय मौत हो गई। अन्य 2 घायलों को जयपुर में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार कार में 4 लोग सवार थे।

मरने वालों में दो सगे भाई और दो चाचा-भतीजा थे।

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कार में कुल 4 लोग सवार थे। वहीं बाइक पर 3 लोग थे। टक्कर के बाद कार सवार सगे भाई अनिल जांगिड़ और सुभाष जांगिड़ पुत्र हरफूल जांगिड़ निवासी बाइक सवार पप्पूराम पुत्र मंगलाराम निवासी बागरियावास की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार संवार जीत वर्मा ने जयपुर ले जाते समय दम तोड़ दिया।

Related Articles