[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी में डॉ.अंबेडकर मेघवंशी विकास संस्थान की बैठक:जितेंद्र कुमार मेहरड़ा को सर्वसम्मति से बनाया अध्यक्ष


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी में डॉ.अंबेडकर मेघवंशी विकास संस्थान की बैठक:जितेंद्र कुमार मेहरड़ा को सर्वसम्मति से बनाया अध्यक्ष

खेतड़ी में डॉ.अंबेडकर मेघवंशी विकास संस्थान की बैठक:जितेंद्र कुमार मेहरड़ा को सर्वसम्मति से बनाया अध्यक्ष

खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे के टोड़ी मोहल्ला स्थित अंबेडकर भवन में रविवार को डॉ.अंबेडकर मेघवंशी विकास संस्थान की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से जितेंद्र कुमार मेहरड़ा को संस्थान का अध्यक्ष चुना गया है।

पार्षद हरमेंद्र कुमार चनानिया ने बताया कि समाज के उत्थान को लेकर बनाई गई डॉ.अंबेडकर मेघवंशी विकास संस्थान की कार्यकारिणी का आगामी समय में विस्तार किया जाएगा। वर्तमान समय में अध्यक्ष पद के दायित्व के लिए जितेंद्र कुमार मेहरड़ा को सर्वसम्मति से समाज के लोगों की मौजूदगी में अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।

नवनियुक्त अध्यक्ष जितेंद्र कुमार मेहरड़ा ने बताया कि समाज के उत्थान को लेकर हर संभव प्रयास किए जाएंगे। सर्वप्रथम अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए समाज के विकास को लेकर बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने को लेकर बेहतर प्रयास किए जाएंगे। इसके अलावा संविधान के अनुरूप बाबा साहब डॉ.भीमराव के आदर्शों के विचारों को लेकर समाज के लोगों को प्रेरित किया जाएगा। वहीं समाज के लोगों के सहयोग से सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के बेहतर प्रयास किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि किसी भी समाज को विकसित करने में शिक्षा का योगदान सबसे महत्वपूर्ण माना गया है। प्रत्येक व्यक्ति के शिक्षित होने से ही समाज की दशा व दिशा बदली जा सकती है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षित करने के लिए जागरूकता फैलाई जाएगी। समाज के विकास को लेकर प्रत्येक व्यक्ति को अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। इसके अलावा समाज के लोगों को प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित भी करना चाहिए। समाज के लोगों की ओर से नव नियुक्त अध्यक्ष जितेंद्र कुमार मेहरड़ा को नियुक्ति पत्र भेंटकर व मालार्पण कर सम्मान किया गया।

इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष नागरमल ढिकवाल, संरक्षक महावीर प्रसाद तोगड़िया, श्रवणदत नारनोलिया, बंशीधर जोरासिया, सुरेश चितोसा, शंकर लाल बबेरवाल, सुखदेव दुधवा, बंशीधर दोचनिया, संत कुमार मेहरड़ा, रवि मरोडिया, दुर्गा प्रसाद बबेरवाल, हनुमान प्रसाद, बलदेव सहित समाज के अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles