दिल्ली से लौटकर कल ब्यूरोक्रेसी की पहली बैठक लेंगे सीएम भजनलाल, इसके बाद हो सकते हैं बड़े बदलाव
दिल्ली से लौटकर कल ब्यूरोक्रेसी की पहली बैठक लेंगे सीएम भजनलाल, इसके बाद हो सकते हैं बड़े बदलाव

जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अब पूरी तरह एक्शन मोड में आ चुके हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री भजनलाल ब्यूरोक्रेसी के साथ अपनी पहली बैठक करने जा रहे हैं। यह बैठक सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में शाम 5 बजे बुलाई गई है जिसमें सभी प्रशासनिक विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रमुख शासन सचिव और सचिव शामिल होंगे। माना जा रहा है इसके बाद राजस्थान की ब्यूरो कैसी में बड़े बदलाव भी कर दिए जाएंगे। हालांकि शनिवार को ही मुख्यमंत्री ने चार आईएएस अफसर को एपीओ करने के आदेश जारी करवा दिए। यह सभी अधिकारी पूर्व सीएम अशोक गहलोत के कार्यकाल में सीएमओ में तैनात थे।
रविवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा व दिया कुमारी केंद्रीय नेताओं से मुलाकात करने के लिए दिल्ली पहुंचे। इस बैठक में भजन लाल शर्मा राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी आला कमान से चर्चा करेंगे। उम्मीद की राय जा रही है कि अगले तीन-चार दिनों में राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार भी कर दिया जाएगा।