मुख्यमंत्री भजनलाल आज जाएंगे दिल्ली:मंत्रिमंडल को लेकर शीर्ष नेताओं से करेंगे चर्चा; ADG दिनेश एमएन को एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की कमान
मुख्यमंत्री भजनलाल आज जाएंगे दिल्ली:मंत्रिमंडल को लेकर शीर्ष नेताओं से करेंगे चर्चा; ADG दिनेश एमएन को एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की कमान

जयपुर : मुख्यमंत्री पद की शपथ के बाद सीएम भजनलाल शर्मा आज पहली बार दिल्ली जाएंगे। शर्मा दिल्ली में मंत्रिमंडल गठन को लेकर वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श कर सकते हैं। जिसके बाद अगले सप्ताह तक राजस्थान में मंत्रिमंडल गठन की संभावना है।
मंत्रिमंडल में एक दर्जन चेहरों को जगह दी जा सकती है। इसमें अनुभव और युवा का मिश्रण देखने को मिल सकता है। शनिवार को मुख्यमंत्री ने राज्यपाल कलराज मिश्र से भी मुलाकात की थी।
वहीं, शपथ लेने के बाद से ही भजनलाल सरकार एक्शन मोड में है। पेपरलीक माफिया को खत्म करने के लिए गठित एसआईटी की कमान एडीजी वीके सिंह को सौंपी गई है।
साथ ही एंटी गैंगस्टर्स टास्क फोर्स को लीड करने की जिम्मेदारी शनिवार को एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन को दी गई। इसके साथ ही 4 आईएएस और एक आईएफएस को सरकार ने एपीओ कर दिया।
सीएम भजनलाल ने रविवार सुबह जयपुर के जगतपुरा में हॉफ मैराथन को फ्लैग ऑफ किया। शर्मा ने युवाओं से कहा कि वे स्वस्थ और उत्साहित रहकर देश में राजस्थान को अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प लें।

4 आईएएस और एक आईएफएस एपीओ
राज्य के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद भजनलाल सरकार ने सचिवालय में बड़ा बदलाव किया था। सरकार ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रमुख सचिव रहे कुलदीप रांका सहित 4 आईएएस अधिकारियों को एपीओ कर दिया था। शनिवार देर रात गहलोत के सचिव रहे आईएफएस राजेश गुप्ता को भी एपीओ कर दिया गया।
वहीं, राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के अधिकारी योगेश श्रीवास्तव को सीएम का ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) नियुक्त किया गया है। तीन अधिकारियों की मुख्यमंत्री सचिवालय में अस्थायी नियुक्ति एक दिन पहले ही हो चुकी है। योगेश श्रीवास्तव कांग्रेस सरकार के खाद्य मंत्री रमेश मीणा के विशिष्ट सचिव रह चुके हैं और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के डिप्टी सेक्रेटरी भी रह चुके हैं।

सीएम बोले- भाजपा सरकार घोषणा पत्र का हर वादा पूरा करेगी
मुख्यमंत्री ने शनिवार को महारानी कॉलेज में विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाई थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि भाजपा सरकार घोषणा पत्र का हर वादा पूरा करेगी और मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीन तक पहुंचाया जाएगा। कोई भी व्यक्ति इससे वंचित रहता है तो अफसरों की जवाबदेही तय की जाएगी। इन योजनाओं को जनता तक पहुंचाने और मॉनिटरिंग के लिए राज्य स्तर पर एक कमेटी बनेगी। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़े थे।
