खेतड़ी : खेतड़ी नगर स्थित केंद्रीय विद्यालय में शनिवार को खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अर्जुन अवार्ड विजेता संदीप चौधरी, विशिष्ट अतिथि ब्रह्मानंद दोचानिया थे, जबकि अध्यक्षता प्राचार्य प्रहलाद सिंह ने की। सर्व प्रथम स्काउट-गाइड कलर पार्टी ने मार्च पास्ट कर अभिवादन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संदीप चौधरी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में खेलकूद गतिविधियों का होना बहुत आवश्यक है। स्वस्थ जीवन के लिए खेलना और व्यायाम को नियमित प्रक्रिया में अपना चाहिए।
युवाओं को अपने भविष्य को लेकर खेलों में भागीदारी निभाकर अपने गांव व क्षेत्र का नाम रोशन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेडल मिलना या न मिलना महत्व नहीं रखता, बल्कि खेलते वक्त विभिन्न प्रकार के अनुभवों का ज्ञान भी होता है, जो हमें जीवन पर्यन्त काम आता है।
कार्यक्रम संयोजक अमित कुमार ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 के तहत बालक और बालिकाओं के लिए अलग-अलग कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दौड़, मेंढक दौड़, रस्साकशी, स्पून-लेमन दौड़, गुब्बारा फोड़, सौ मीटर, दो सौ मीटर, चार सौ मीटर रिले दौड़ आदि प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी। इस दौरान प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को मैडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।