चिड़ावा में नकली नोटों के साथ 1 गिरफ्तार, डीएसटी और चिड़ावा पुलिस की कार्यवाही, 500-500 रुपए के 22 नोट बरामद

चिड़ावा : चिड़ावा में जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) और चिड़ावा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में नकली नोटों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कार्यवाही में कुल्हरियों का बास निवासी अमित पुत्र हवा सिंह जाट को गिरफ्तार किया गया है। युवक के पास से 500-500 रुपए के 22 नकली नोट बरामद हुए हैं।
दरअसल युवक कस्बे के पिलानी चौराहे पर नकली नोटों से दुकानों से सामान खरीदने की कोशिश कर रहा था जहां डीएसटी इंचार्ज एएसआई शेरसिंह फोगाट ने संदेह होने पर युवक को डिटेन किया। बाद में चिड़ावा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई, जिस पर एसआई राजपाल सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बाईपास चौराहा पर श्याम टी स्टाल पर डीएसटी टीम ने फेक करेंसी के साथ युवक को पकड़ रखा था।
500 रुपए की 2 सीरीज के 22 नोट बरामद हुए
शेर सिंह फोगाट एएसआई प्रभारी डीएसटी टीम ने बताया कि युवक चौराहे पर दुकानदारों को 500-500 रुपये के नकली नोट देकर सामान क्रय कर रहा था। इसके पास और भी नकली नोट होने की सम्भावना है। जिसके बाद युवक की तलाशी ली गयी तो उसके पास से 500-500 रुपये के 22 नकली नोट बरामद हुए।
पकड़े गए युवक के पास मिले नोटों का निरीक्षण किया गया तो सभी 22 नोट 500-500 रुपये के हाल ही में चलन मुद्रा जैसे हैं जो कि के 2 सीरीज में हैं। बरामद 14 नकली नोटों पर 8 टीटी 735641 तथा शेष 8 नोट आईएनडब्लू 586646 की सीरीज मुद्रित पाई गई है। पुलिस ने सभी नोट जब्त करते हुए आरोपी युवक अमित पुत्र हवा सिंह जाट निवासी कुल्हरियों का बास थाना पिलानी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है कि वो ये नकली नोट कहां से लेकर आया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार युवक का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है।
कार्यवाही में ये रहे शामिल
नकली नोट बरामद करने वाली चिड़ावा थाने की टीम में एसएचओ विनोद सामरिया, एसआई राजपाल, एएसआई ओमप्रकाश, कॉन्स्टेबल अमित सिहाग, जगदीप, अनिल तथा बाबूलाल शामिल थे जबकि जिला स्पेशल टीम में इंचार्ज एएसआई शेरसिंह फोगाट, कॉन्स्टेबल विक्रम सिंह, सुनील कुमार, अंकित ओला, दिनेश कुमार, बुलकेश कुमार तथा अमित मोटासरा शामिल थे। गिरफ्तारी में डीएसटी इंचार्ज एएसआई शेरसिंह फोगाट तथा डीएसटी के ही कॉन्स्टेबल विक्रम सिंह और अमित मोटासरा का विशेष योगदान रहा।