एग्जाम देने जा रहे स्टूडेंट को डंपर ने रौंदा, मौत:भाई और दोस्त घायल; रास्ते में पेन लेने के लिए रुके थे
एग्जाम देने जा रहे स्टूडेंट को डंपर ने रौंदा, मौत:भाई और दोस्त घायल; रास्ते में पेन लेने के लिए रुके थे
पुष्कर (अजमेर) : बजरी से भरे एक डंपर ने आज सुबह 11:15 बजे तीन छात्रों को टक्कर मार दी। हादसे में 8वीं क्लास में पढ़ने वाले एक स्टूडेंट की मौके पर ही मौत हो गई। छात्र का भाई और एक दोस्त गंभीर घायल हो गए। बताया जा रहा है कि तीनों पेन लेने के लिए रास्ते में रुके थे, तभी यह हादसा हो गया।
घटना अजमेर जिले के पुष्कर थाना क्षेत्र के मोतीसर गांव की है। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और आक्रोशित हो गए। इधर, घटना के बाद आरोपी डंपर ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
पेन लेने के लिए रास्ते में रुके थे
एएसआई छीतरमल वैष्णव ने बताया- गांव डाबला सूरजकुंड निवासी फतेह सिंह उर्फ पिंटू (17) पुत्र भागचंद अपने बड़े भाई गोविंद और दोस्त राजवीर के साथ स्कूल में हाफ ईयरली एग्जाम देने के लिए घर से निकला था। तीनों मोतीसर के राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ते हैं।
एग्जाम देने जाने से पहले तीनों वेस्टर्न होटल के सामने स्टेशनरी की दुकान पर पेन लेने के लिए रुके थे। तभी पुष्कर की ओर से स्पीड में आ रहे बजरी से भरे डंपर ने तीनों को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद तीनों उछल कर दूर जा गिरे। तीनों घायल हो गए। आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से उन्हें पुष्कर हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने फतेह सिंह को मृत घोषित कर दिया।
राजवीर ने बताया कि वह अपने दोस्त फतेह और गोविंद के साथ बाइक पर डाबला किशनपुरा से 5 किलोमीटर दूर मोतीसर एग्जाम देने जा रहा था। 12 बजे से उनका गणित का पेपर था।
ग्रामीण बोले- पुलिस डंपरों के खिलाफ नहीं कर रही कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलने पर फतेह सिंह के परिजन अस्पताल पहुंचे। गांव वालों ने कहा कि डंपरों की वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं। इससे कई घरों के चिराग बुझ चुके हैं। इसके बाद भी प्रशासन और पुलिस डंपर ड्राइवरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
पुष्कर थाना एएसआई छीतरमल वैष्णव ने कहा- पोस्टमाॅर्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।