तीन साल में 18 लाख का मिलेगा प्रोत्साहन:दो PHC का हुआ क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन, PHC धमोरा और केड को मिला सम्मान
तीन साल में 18 लाख का मिलेगा प्रोत्साहन:दो PHC का हुआ क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन, PHC धमोरा और केड को मिला सम्मान

जिले के दो ओर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का राष्ट्रीय गुणवत्ता के प्रमाणीकरण हुआ है।
अब इन्हें तीन साल में 18 लाख रु की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। डिप्टी सीएमएचओ व एनक्यूएएस कार्यक्रम के नॉडल अधिकारी डॉ भंवरलाल सर्वा ने बताया कि जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धमोरा और केड का राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन प्रमाणन भारत सरकार द्वारा किया गया है। इस संबंध में भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के अपर सचिव एल एस चांगसन ने पत्र जारी किया है।
डॉ सर्वा ने बताया कि इस सर्टिफिकेशन पर प्रति पीएचसी प्रति साल तीन लाख रुपये तीन साल तक संस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार औऱ विकास के लिए मिलते हैं।
दोनों संस्थाओं की इस उपलब्धि पर सीएमएचओ डॉ राजकुमार डंगी ने सभी को बधाई औऱ शुभकामनाएं दी।
डॉ सर्वा ने बताया कि पीएचसी केड को यह उपलब्धि दिलवाने में प्रभारी डॉ सीपी श्योराण, स्टॉफ में मुकेश, संतरा, सुरेखा, सुनील, सुनीता, प्रभाती, कविता, सरोज, सुनील, देसराज, रीटा, वीरेंद्र शर्मा एवं राहुल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पीएचसी धमोरा में प्रभारी डॉ भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में स्टॉफ
महेश सैनी, संजुलता, अनूप सैनी, सुनीता, निक्कू, कविता, संतोष, अनिता एवं मनीष का अहम योगदान रहा। इसके साथ ही जिला क्वॉलिटी सेल से डॉ नवीद अख्तर, नर्सिंग ऑफिसर सुभाष दानोदिया, राकेश बुडानिया, रचना, सुरेंद्र सैनी का भी सराहनीय योगदान रहा। नॉडल अधिकारी डॉ सर्वा ने बताया कि जल्द ही सभी विजेता संस्थान व उनकी टीम को जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया जायेगा।