[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ग्रामीण डाककर्मी की अनिश्चकालीन हड़ताल:डाक सेवाएं प्रभावित रही, धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ग्रामीण डाककर्मी की अनिश्चकालीन हड़ताल:डाक सेवाएं प्रभावित रही, धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया

ग्रामीण डाककर्मी की अनिश्चकालीन हड़ताल:डाक सेवाएं प्रभावित रही, धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया

झुंझुनूं : छह सू़त्री मांगों को लेकर ग्रामीण डाक सेवक मंगलवार से अनिश्चकालीन के लिए हड़ताल पर चले गए है। झुंझुनूं में एक नंबर रोड़ स्थित मुख्य पोस्ट ऑफिस कार्यालय पर ग्रामीण डाक सेवकों ने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया।

नारेबाजी करते हुए अनदेखी का आरोप लगाया। हड़ताल के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में डाक सेवाएं प्रभावित रही।

सचिव रामप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि ग्रामीण डाक सेवकों की ओर से अपनी मांगों को लेकर काफी समय से लगातार विरोध जताया गया। 25 जुलाई को सांसदों को ज्ञापन, दस अगस्त को धरना, 12 सितंबर को भूख हड़ताल और चार अक्टूबर को एक दिवसीय टोकन हड़ताल कर विरोध जताया गया।

परंतु सरकार इसका कोई असर नहीं पड़ा। अब अनिश्चकालीन के लिए हड़ताल शुरू की गई है।

उन्हांने बताया कि जब तक ग्रामीण डाक सेवकों की मांगे आठ घंटे काम और पेंशन सहित सभी लाभ देने, नियमित कर्मचारियों के समान टीआरसी, समूह बीमा कवरेज को पांच लाख रुपए करने, विभागीय कर्मचारियों के साथ समानता में जीडीएस ग्रेच्युटी में बढ़ोतरी समेत छह सूत्री मांगे नहीं मानी जाएंगी हड़ताल जारी रहेगी।

इस दौरान मातादीन, सुमेर सिंह, विकास कुमार, विद्याधर सिंह, नीतिन कुमार, मुस्ताक अली, प्रेम कुमारी, राजेश, संदीप, कमल कुमार, प्रदीप, बजरंग लाल, शिवकरण सिंह, राकेश समेत अन्य कर्मचारी विरोध में शामिल हुए।

Related Articles