[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सांवलिया सेठ का खुला भंडार:पहले दिन की गणना में मिले छह करोड़ 77 लाख 46 हजार रुपए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चित्तौड़गढ़टॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सांवलिया सेठ का खुला भंडार:पहले दिन की गणना में मिले छह करोड़ 77 लाख 46 हजार रुपए

सांवलिया सेठ का खुला भंडार:पहले दिन की गणना में मिले छह करोड़ 77 लाख 46 हजार रुपए

चित्तौड़गढ़ : कृष्णधाम सांवलियाजी में सोमवार को भगवान सांवलियाजी सेठ का भंडार राजभोग आरती के बाद खोला गया, जिसकी कड़ी सुरक्षा में गणना की गई। इसमें प्रथम दिन छह करोड़ 77 लाख 46 हजार रुपयों की गणना हुई। इसके बाद भी बड़ी मात्रा में नोटों तथा सिक्कों की गणना तथा भंडार से निकले सोने चांदी का वजन किया जाना शेष है।

कार्यालय में प्राप्त आय और आनलाइन जमा की गणना भी बाकी है।

भंडार गणना में मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी व कैशियर नंदकिशोर टेलर, संपदा प्रभारी कालूलाल तेली, सुरक्षा प्रभारी गुलाबसिंह के साथ ही मंदिर और विभिन्न बैंकों के कर्मचारी व अधिकारी शामिल हुए। भंडार की शेष राशि की गणना अमावस्या के बाद की जाएगी। दिपावली पर भंडार नहीं खोलने की परंपरा के चलते भंडार दो माह के बाद खोला गया।

इधर, चतुर्दशी के अवसर पर पुजारी रामदास ने भगवान को गंगाजल से स्नान करवाकर विशेष पोशाक धारण करवा आकर्षक शृंगार किया। दिन भर में पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने कतारों में लगकर भगवान के दर्शन किए। भंडार गणना में विदेशी मुद्रा भी प्राप्त हुई। मंगलवार शाम देवकी सदन धर्मशाला में महाप्रसादी का आयोजन भी होगा।

Related Articles