केंद्र के फैसले को राजस्थान में लागू करने के आदेश:16752 पीएचसी और वैलनेस सेंटर अब होंगे आयुष्मान आरोग्य मंदिर
केंद्र के फैसले को राजस्थान में लागू करने के आदेश:16752 पीएचसी और वैलनेस सेंटर अब होंगे आयुष्मान आरोग्य मंदिर
जयपुर : राजस्थान के 16752 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों के नाम बदले जाएंगे। चुनाव पूरे होते ही राजस्थान ने केंद्र के फैसले की पालना में आदेश जारी किए हैं। एनएचएम के तहत ये कार्य कराए जाएंगे।
6 रंग में नए बोर्ड के साथ सारे सेंटरों के नाम बदल उनको फोटो केंद्र को भेजने होंगे। आयुष्मान भारत-स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्रों को अब ‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ कहा जाएगा। केंद्र सरकार के फैसले के मुताबिक 31 दिसंबर से पहले इसे लागू कर दिया जाएगा। इसकी टैगलाइन भी बदलकर ‘आरोग्यम परमं धनम’ होगी। आदेश में कहा गया है कि टैगलाइन को राज्यों की भाषा में लिखा जाएगा।
92.74 करोड़ होंगे खर्च
प्रदेश में 16752 स्वास्थ्य केंद्रों को अब आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बदला जाएगा। इस पर 92.74 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। 299 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 4.9 करोड़, 2224 ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 38.92 करोड़ रुपए, 7408 सब सेंटरों व 6821 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों पर 48.92 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस तरह कुल 92.74 करोड़ रुपए से आरोग्य मंदिर तैयार किए जाएंगे।