मेहाड़ा : खेतड़ी उपखंड के मेहाड़ा गांव के गोगाजी मंदिर परिसर में सोमवार को सर्व समाज की बैठक हुई। पूर्व विधायक हजारीलाल गुर्जर की अध्यक्षता में हुई बैठक में राजस्थान सरकार के मंत्रिमंडल में खेतड़ी को उचित स्थान देने की मांग की गई।
बैठक में पूर्व विधायक हजारीलाल गुर्जर ने कहा कि राजनीतिक उपेक्षा के चलते खेतड़ी विकास के नाम पर पिछड़ रहा है। भाजपा से विधायक चुने गए धर्मपाल गुर्जर ने 15 साल बाद खेतड़ी में कमल खिलाकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रदेश में सरकार के गठन के साथ अब मंत्रिमंडल का गठन होने वाला है। यदि मंत्रिमंडल में खेतड़ी से प्रतिनिधित्व करने वाले धर्मपाल गुर्जर को शामिल किया जाए तो खेतड़ी को पूर्ण रूप से पर्यटन में विकसित किया जा सकता है।
खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र पहले जयपुर के बाद दूसरी सबसे बड़ी स्टेट की रियासत हुआ करती थी, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण खेतड़ी के विकास को लेकर महत्वपूर्ण भूमिका नहीं निभाई जाने से खेतड़ी लगातार विकास में बिछड़ने लगी। स्वामी विवेकानंद और राजा अजीत सिंह ने खेतड़ी को विश्व पटल पर लाकर अलग पहचान दी थी। यहां रियासत कालीन समय में अनेक ऐतिहासिक इमारतें भी बनी हुई है, लेकिन उनका समय पर जिर्णोद्धार नहीं होने से आज वह खंडहर में तब्दील हो गई हैं। यदि सरकार की ओर से ऐतिहासिक इमारतों के पुनर्निर्माण की कवायद शुरू की जाए तो खेतड़ी दोबारा से पर्यटन के रूप में विकसित हो सकती है और अपनी खोई हुई पहचान दोबारा वापस ला सकती है।
इस मौके पर वीर सिंह निर्वाण, पूर्व पालिका अध्यक्ष विजेश शाह, प्रभू राजोता, रामनिवास लादी, सुरेश स्वामी, सरदार सिंह, नरेंद्र शर्मा, डॉ. सोमनाथ भगत, एडवोकेट जनार्दन, महेश रावत, कैलाश स्वामी, गजेंद्र जलंद्रा, नगेंद्र सिंह सोडा, ताराचंद, श्योलाल, मालाराम कसाना, मुकेश रोड़ासर, निहाल सिंह, विजय सिंह, मनोज, शिवराम, भगवान सिंह, राहुल समेत अनेक लोग मौजूद थे।