Mohan Yadav मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, राजेंद्र शुक्ला व जगदीश देवड़ा बने डिप्टी सीएम, BJP विधायक दल की बैठक के बाद हुआ ऐलान
Madhya Pradesh Chief Minister : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को लेकर बना सस्पेंस एक हफ्ते बाद सोमवार शाम को आखिर खत्म हो ही गया। प्रदेश के विधायकों ने मोहन यादव को अपना नेता चुना है।
भोपाल : मध्य प्रदेश में चुनावी नतीजों के एक हफ्ते बाद सोमवार को वह पल आ ही गया, जब मुख्यमंत्री पद को लेकर बना सस्पेंस खत्म हो गया। विधायक दल की बैठक के बाद मोहन यादव को यह जिम्मेदारी मिली है। मोहन यादव 2013 में पहली बार विधायक चुने गए थे और शिवराज कैबिनेट में वह शिक्षा मंत्री रह चुके हैं। इनके साथ राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है तो पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर जिम्मेदारी संभालेंगे।
#WATCH | Madhya Pradesh CM-designate Mohan Yadav says, "I am a small worker of the party. I thank all of you, the state leadership and the central leadership. With your love and support, I will try to fulfil my responsibilities." pic.twitter.com/dRM7g0VoMw
— ANI (@ANI) December 11, 2023
इससे पहले पार्टी कार्यालय के एक कमरे में नियुक्त तीनों ऑर्ब्जवर्स मनोहर लाल खट्टर, के लक्ष्मण और आशा लाकड़ा ने प्रदेश के दिग्गज नेताओं के साथ मीटिंग की। इसमें मुख्यमंत्री पद के दावेदार माने जा रहे निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु़ दत्त शर्मा समेत 6 लोग और भी मौजूद रहे।
3 दिसंबर को घोषित नतीजों में भाजपा ने जीतीं 163 सीटें
बता दें कि बीती 3 दिसंबर को देश के पांच में से चार राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आए थे। इनमें मध्य प्रदेश में भाजपा ने 230 में से 163 सीटों पर जीत हासिल की थी। हालांकि इसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस बना हुआ था कि आखिर यह जिम्मेदारी दी किसे जाएगी। शिवराज सिंह को फिर मौका मिलेगा या पार्टी कोई नया चेहरा तलाशेगी। गजब की बात तो यह है कि 19 साल में पहली बार भाजपा नेतृत्व के सामने ऐसी स्थिति बनी कि मुख्यमंत्री के रूप में विधायक दल का नेता चुनने के लिए केंद्रीय चुनाव समिति को ऑब्जर्वर्स की नियुक्ति करनी पड़ी।
ऑब्जर्वर्स के साथ मीटिंग की तस्वीर ने दिया था बड़ा संकेत, लेकिन नहीं आया काम
सोमवार को दोपहर बाद 4 बजे पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें मोहन यादव के नाम पर मुहर लग गई है। उधर, इससे कुछ देर पहले तीनों ऑब्जर्वर्स मनोहर लाल खट्टर, के लक्ष्मण और आशा लाकड़ा ने प्रदेश के दिग्गज नेताओं के साथ अलग से चर्चा की। इस यहां की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जो अपने आप में एक बड़ा इशारा कर रही थी। इस तस्वीर की बड़ी बात है कि एक कमरे में मौजूद 9 में से 6 नेताओं को एक शख्स पर नजर गड़ाए देखा गया। यह कोई और नहीं, बल्कि प्रह्लाद सिंह पटेल थे। इतना ही नहीं, विधायक दल की बैठक शुरू होने से पहले पार्टी कार्यालय के बाहर प्रहलाद पटेल के समर्थकों ने मुख्यमंत्री शिवराज के समर्थन में जमकर जिंदाबाद के नारे लगाए। इन समर्थकों ने की प्रहलाद सिंह पटेल को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की थी। हालांकि यह काम नहीं आई