[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पूर्णिमा यूनिवर्सिटी ने आचार्य बालकृष्ण को दी मानद उपाधि:दीक्षांत समारोह में पेरेंट्स की मौजूदगी में 665 स्टूडेंट्स को प्रदान की गई डिग्री


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पूर्णिमा यूनिवर्सिटी ने आचार्य बालकृष्ण को दी मानद उपाधि:दीक्षांत समारोह में पेरेंट्स की मौजूदगी में 665 स्टूडेंट्स को प्रदान की गई डिग्री

पूर्णिमा यूनिवर्सिटी ने आचार्य बालकृष्ण को दी मानद उपाधि:दीक्षांत समारोह में पेरेंट्स की मौजूदगी में 665 स्टूडेंट्स को प्रदान की गई डिग्री

जयपुर : अपने पेरेंट्स की मौजूदगी में डिग्री प्राप्त किया जाना स्टूडेंट्स के लिए यादगार पल बन गया। पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के दसवें दीक्षांत समारोह का कैम्पस में आयोजन किया गया। लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार सिंह, एवीएसएम, वाईएसएम, एसएम, वीएसएम, जीओसी इन चीफ, सदर्न कमांड समारोह के मुख्य अतिथि थे। इस दौरान यूनिवर्सिटी के 665 स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान कर सम्मानित किया गया। इनमें 17 पीएचडी, 18 एमटेक, 101 एमबीए, 49 एमसीए, 123 बीटेक, 91 बीबीए, 34 बीकॉम, 52 बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर, 105 बीसीए, 22 बैचलर ऑफ डिजाइन, 24 बीएससी और 14 मास्टर ऑफ प्लानिंग की डिग्रियां शामिल थीं।

इस दौरान यूनिवर्सिटी के 665 स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान यूनिवर्सिटी के 665 स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान कर सम्मानित किया गया।

पतंजलि आयुर्वेद के चेयरमैन और एमडी आचार्य बालकृष्ण को मानद उपाधि प्रदान कर सम्मानित किया गया। विभिन्न कोर्सेज के एकेडमिक अचीवर्स को भी गोल्ड और सिल्वर मैडल से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बीटेक की हृतिका अग्रवाल को चांसलर्स गोल्ड मैडल और एमसीए की मुस्कान अग्रवाल को एसईएस गोल्ड मैडल प्रदान किया गया, जबकि बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर के अमन अग्रवाल को ली कोर्बुजिए गोल्ड मैडल से सम्मानित किया गया। इनके अलावा 25 अन्य एकेडमिक टॉपर्स को गोल्ड और सिल्वर मैडल और कैश प्राइज प्रदान किए गए।

25 अन्य एकेडमिक टॉपर्स को गोल्ड और सिल्वर मैडल और कैश प्राइज प्रदान किए गए।
25 अन्य एकेडमिक टॉपर्स को गोल्ड और सिल्वर मैडल और कैश प्राइज प्रदान किए गए।

मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार सिंह ने स्टूडेंट्स को मोटिवेट करते हुए सिलेबस के साथ-साथ अन्य पुस्तकें पढ़ने पर जोर दिया। उन्होंने युवाओं को नेशन फर्स्ट के सिद्धांत का अनुसरण करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना हर संभव योगदान देने की अपील की। साथ ही जीवन में पॉजिटिव माइंडसेट, ग्रेटीट्यूड व अपस्किलिंग की महत्ता भी बताई। आचार्य बालकृष्ण ने अपने प्रेरक शब्दों से युवाओं को अहसास कराया कि आप अपने आप में संपूर्ण और समर्थ हैं, आप जीवन पथ पर चुनौतियों व विषमताओं से डिगें नहीं, बल्कि राह भटके हुए को भी सही राह दिखाने वाले बनें। आप सोश्यल मीडिया व डिजीटल के साधन नहीं बनें, बल्कि इन्हें अपना साधन बनाकर उन्नति के पथ आगे बढें। आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि एक जिम्मेदार व्यक्ति में सारा संसार मेरे लिए के बजाय ‘मैं सारे संसार के लिए’ का भावना होनी चाहिए।

आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि एक जिम्मेदार व्यक्ति में सारा संसार मेरे लिए के बजाय 'मैं सारे संसार के लिए' का भावना होनी चाहिए।
आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि एक जिम्मेदार व्यक्ति में सारा संसार मेरे लिए के बजाय ‘मैं सारे संसार के लिए’ का भावना होनी चाहिए।

दीक्षांत समारोह के दौरान कुछ प्रमुख इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया। इनमें आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन देओशंकर त्रिपाठी, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड के सीईओ सुधीर होशिंग, यूनिचार्म इंडिया के एमडी विजय चौधरी और एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सीएचआरओ रंजन सरकार शामिल रहे। इन सभी ने भी यहां उपस्थित स्टूडेंट्स को मोटिवेट किया। पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन शशिकांत सिंघी ने डिग्री प्राप्त करने वाले सभी स्टूडेंट्स को उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए उन्हें अपने इनोवेशन के जरिए वे समाज में अहम योगदान देने के लिए प्रेरित किया। शुरुआत में यूनिवर्सिटी के प्रेसीडेंट डॉ. सुरेश चंद्र पाढ़ी द्वारा स्वागत भाषण दिया गया और उन्होंने यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट प्रस्तुत की। यूनिवर्सिटी की रजिस्ट्रार डॉ. चांदनी कृपलानी ने धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Related Articles