भारत संकल्प यात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग की बैठक:टीबी के मरीजों की पहचान कर स्क्रीनिंग करने के दिए निर्देश, पोषण किट किए जाएंगे वितरित
भारत संकल्प यात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग की बैठक:टीबी के मरीजों की पहचान कर स्क्रीनिंग करने के दिए निर्देश, पोषण किट किए जाएंगे वितरित

खेतड़ी : खेतड़ी के खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग की बैठक का आयोजन किया गया। बीसीएमओ डॉ हरीश यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में टीबी के मरीजों की पहचान कर उनकी स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए गए।
बीसीएमओ डॉ हरीश यादव ने बताया कि देशभर में चलाई जाने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रत्येक ग्राम पंचायत पर शिविर लगाकर लोगों को चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। जिसमें वैन के जरिए चिकित्सा विभाग की ओर से आयुष्मान भारत के रजिस्ट्रेशन, गैर संचारी रोगों की जांच व उपचार मुहैया करवाना मुख्य उद्देश्य रहेगा। इसके अलावा टीबी के मरीजों के खाता नंबर व निश्चित मित्र द्वारा पोषण किट वितरित किए जाएंगे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के अनुसार लगने वाले चिकित्सा शिविरों में एएनएम, आशा सहयोगिनी, लैब टेक्नीशियन, डेटा एंट्री ऑपरेटर आदि कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने को लेकर संस्था प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में मुख्य रूप से सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी शिविर में उपस्थित होकर आमजन को सरकार की महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं को लेकर जागरूक करेंगे। इसके अलावा मौके पर ही उनकी समस्याओं का निस्तारण कर उन्हें बेहतर सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।
बैठक के दौरान डॉ यादव ने राज्य सरकार की ओर से आमजन के लिए चलाए जा रहे राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए प्रगति रिपोर्ट की जानकारी लेकर आम जन तक बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कार्यक्रमों में कर्मचारियों की ओर से की जाने वाले लापरवाही करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई कर्मचारी अपने कार्य के प्रति लापरवाही करता पाया गया तो उसके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।
ये रहे मौजूद
इस दौरान बैठक में आरआरटी प्रभारी डॉ महेंद्र सैनी, पीएमओ डॉ अक्षय शर्मा, डॉक्टर मुकेश कुलहरी, डॉ मनोहर बिजारणिया, डॉ हंसा, डॉ प्रियंका, डॉ नरेश सोलंकी, मनोज तुंदवाल, अनीता बुरी, डॉ पंकज, डॉ रिपेंद्र सैनी, दिनेश कुमार सहित अनेक कर्मचारी मौजूद थे।