[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गहलोत बोले-छह दिन में सीएम तय नहीं कर पाई बीजेपी:गोगामेड़ी मर्डर की NIA जांच का लेटर मेरे साइन से गया, यह नए सीएम का काम था


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गहलोत बोले-छह दिन में सीएम तय नहीं कर पाई बीजेपी:गोगामेड़ी मर्डर की NIA जांच का लेटर मेरे साइन से गया, यह नए सीएम का काम था

Rajasthan CM Candidate Controversy: राजस्थान में चुनाव परिणाम आए 6 दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक भाजपा सीएम उम्मीदवार तय नहीं कर पाई। ऐसे में कार्यवाहक सीएम अशोक गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधा। आइये जानते हैं उन्होंने क्या कहा?

Rajasthan CM Candidate Controversy: राजस्थान में सीएम का नाम तय करने को लेकर भाजपा आलाकमान ने पर्यवेक्षकों को नियुक्त कर दिया है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे और पार्टी महासचिव विनोद तावड़े आज जयपुर पहुंचेंगे। जहां वे कल विधायक दल की बैठक लेंगे। बैठक के बाद सीएम के नाम की घोषणा कर सकते हैं। इस बीच सीएम उम्मीदवार तय करने में हो रही देरी को लेकर आज सुबह कार्यवाहक सीएम अशोक गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि परिणाम आए 7 दिन हो चुके हैं और ये लोग अभी तक सीएम तय नहीं कर पाए हैं और ये अपने आपको अनुशासित पार्टी कहते हैं।

एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कार्यवाहक सीएम गहलोत ने कहा कि अगर कांग्रेस नहीं करती तो चिल्लाते ये लोग पता नहीं क्या-क्या बोल देते। गोगामेड़ी की हत्या हुई तो मैंने केंद्र को लिखकर दिया कि हमें एनआईए जांच से कोई आपत्ति नहीं है। ये स्वयं को अनुशासित कहते हैं लेकिन 7 दिन हो गए हैं अब तक सीएम का नाम तय नहीं कर पाए हैं। सीएम ने कहा कि ये लोग हम पर आरोप लगाते हैं हमारी पार्टी में बिखराव है हमारी पार्टी टूटी हुई है।

भाजपा ने झूठा प्रचार कर जीता चुनाव

भाजपा ने तीन राज्यों में सरकार बना ली है। लेकिन तीनों राज्यों में अभी तक सीएम का उम्मीदवार घोषित नहीं कर पाए हैं। भाजपा ने यह चुनाव ध्रुवीकरण करके जीता है। चुनाव में कन्हैयालाल को लेकर आ गए। चुनाव सीएम का हो रहा था लेकिन पीएम मोदी यहां प्रचार करने आए। उन्होंने राहुल गांधी पर व्यक्तिगत हमले बोले। भाजपा वाले झूठा प्रचार करके चुनाव जीते हैं। इन्होंने धार्मिक मुद्दे उठाकर चुनाव जीता है। अब इनकी पोल जनता के सामने खुलेगी। हमारी सरकार ने जनता को इतनी शानदार योजनाएं दी। उन पर कोई चर्चा नहीं की। हमारी योजनाओं की कमियों पर उन्होंने बात तक नहीं की।

भाजपा ने कन्हैयालाल मर्डर पर चुनावों में झूठ फैलाया कि उसे पांच लाख ही दिए
कांग्रेस की हार पर गहलोत ने कहा- चुनाव के परिणाम आ चुके हैं, हम चाहते थे सरकार रिपीट हो। हम चाहते थे, चुनाव लोकल मुद्दों पर हो, लोकल मुद्दों पर लड़ा जाए। बीजेपी के नेता हमारे पांच साल के कार्यकाल पर बात करते, उसकी कमियां बताते, लेकिन चुनाव को धर्म के नाम पर ले गए।

प्रधानमंत्री, गृहमंत्री किसी ने भी हमारे कामकाज की चर्चा नहीं की, इसका मुझे दुख है। कन्हैयालाल मर्डर पर झूठ फैलाया गया कि केवल पांच लाख दिए गए, जबकि कन्हैयालाल के परिजनों को 50 लाख मिले थे। बीजेपी ने पब्लिक में भर दिया है कि उसको बहुत कम पैसा मिला। इतनी बड़ी घटना हुई, यह नहीं कहा कि एनआईए जांच का फैसला उसी रात कर दिया था।

राजस्थान पुलिस कन्हैया मर्डर की जांच करती तो अब तक फैसला आ जाता
गहलोत ने कहा- कन्हैयालाल मर्डर की जांच एनआईए से करवाने का फैसला उसी रात कर लिया था। अभी तक उसकी जांच पूरी नहीं की है। हमारे पास केस होता तो हो सकता है, अब तक आरोपियों को सजा हो जाती। इन्होंने कुछ नहीं किया। बीजेपी के पास कोई इश्यू नहीं था, इन्होंने धार्मिक तनाव बढ़ाने वाले भाषण दिए। चुनाव का ध्रुवीकरण कर दिया। राष्ट्रीयता, ध्रुवीकरण, हिंदू-मुस्लिम तो फिर आप देख सकते हो क्या होता है? वही हुआ हमने कहा था, जनता माई बाप होती है, वो जो फैसला करेगी उसे विनम्रता से स्वीकार करेंगे।

प्रदेशाध्यक्ष के घर घुस गए, मेरे बेटे को पूछताछ के लिए बुलाया
गहलोत ने कहा- चुनाव के दौरान इनके पास कोई मुद्दा नहीं था, केवल भड़काने का काम किया। ये लोकतंत्र की हत्या करने वाले लोग हैं। संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं। ईडी,सीबीआई, इनकम टैक्स का दुरुपयोग कर रहे हैं। चुनाव चलते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के घर घुस गए। वैभव गहलोत को नोटिस दे दिया, बुला लिया। ये डिस्टर्ब करना जानते हैं। पूरे देश के अंदर बहुत खतरनाक खेल चल रहा है, जनता आज नहीं तो कल जवाब देगी।

नेता प्रतिपक्ष के चयन पर गहलोत ने कहा- यह मीटिंग में चर्चा नहीं होती है। नेता प्रतिपक्ष का फैसला हाईकमान पर छोड़ दिया है। हाईकमान अपनी सुविधा के अनुसार फैसला करेगा। जब घोषणा करनी होगी कर देंगे।

कांग्रेस देगी पूरा सहयोग

सीएम गहलोत ने कहा कि भाजपा की सरकार को हमारी शुभकामनाएं। वे हमारी योजनाओं को आगे बढ़ाएं। उन्होंने जो वादे जनता से किए हैं उन्हें पूरा करें। हमारी ओर से पूरा सहयोग सरकार को रहेगा।

Related Articles