सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारों की सूचना देने पर मिलेगा 5-5 लाख रुपये का इनाम, राजस्थान पुलिस का ऐलान
Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case Rajashan Police Reward: गुरुवार को आरोपियों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम घोषित किया।
Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case Rajashan Police Reward: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या मामले में जहां एक आरोपी की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं दो आरोपी फरार हो गए। ये आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।
गुरुवार को महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा के निर्देश पर गोगामेड़ी हत्याकांड के दो आरोपियों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम घोषित किया। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय से गुरुवार को आदेश जारी कर दिए हैं।
लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करे Janmanas Shekhawati News का WhatsApp Channel
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार, अभियुक्त रोहित सिंह राठौड़ पुत्र गिरधर सिंह गांव जूसरिया थाना मकराना, नागौर हाल ही में चांद बिहारी जसवन्त नगर, जयपुर में रह रहा था। जबकि नितिन फौजी पुत्र कृष्ण जाट निवासी गांव डूंगराजाट, पुलिस थाना सदर जिला महेन्द्रगढ़, हरियाणा के विरुद्ध कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
CCTV फुटेज सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड का 😯 #RajasthanCM pic.twitter.com/qGChfHh4jK
— जनमानस शेखावाटी (@Jan_Shekhawati) December 5, 2023
आरोपियों के खिलाफ अभियोग संख्या 567/2023 के तहत धारा 323, 341, 452, 307, 302, 34, 120बी, 427 भादस, 16, 18, 20 विधि विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1967 व 3/25(1-AA), 27 आयुध अधिनियम 1959 पुलिस थाना श्यामनगर, जयपुर दक्षिण में मामला दर्ज किया जा चुका है।
#WATCH | Rajasthan | The mortal remains of Sukhdev Singh Gogamedi, national president of Rashtriya Rajput Karni Sena, were brought to his native place in Hanumangarh for the last rites. pic.twitter.com/MpRSYNt2Sw
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 7, 2023
आस-पास के जिलों में तलाशी
जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपी अपनी अपनी पहचान छुपाते हुए फरार चल रहे हैं। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए आस-पास के जिलों और राज्यों में सम्भावित स्थानों पर तलाश की, लेकिन फरार अभियुक्तों का अभी तक कोई पता नहीं चला है। पुलिस का कहना है कि जो कोई भी इन दोनों अभियुक्तों के बारे में सही सूचना देगा, उसे प्रत्येक के लिए नगद 5 लाख रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करे Janmanas Shekhawati News का YouTube Channel
बताया जाता है कि महेंद्रगढ़ का नितिन फौजी नवंबर में छुट्टी पर आया था। वह अलवर में पोस्टेड था और 9 नवंबर से ही गायब चल रहा था। जबकि रोहित राठौड़ पर रेप और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज थे। दोनों पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य और गैंगस्टर रोहित गोदारा के लिए काम करने का आरोप है। हैरानी की बात यह है कि दोनों आरोपी हत्या को अंजाम देने के बाद पैदल ही फरार हो गए थे। बुधवार को इस मामले में श्याम नगर जयपुर के थानाधिकारी को भी सस्पेंड कर दिया गया था।
VIDEO | Supporters gather in large numbers to pay last respects to Rashtriya Rajput Karni Sena's Sukhdev Singh Gogamedi as his mortal remains are being taken for last rites. pic.twitter.com/aWXnTEtCZh
— Press Trust of India (@PTI_News) December 7, 2023
गोगामेड़ी पहुंचा सुखदेव सिंह का शव
गुरुवार को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का शव उनके पैतृक गांव गोगामेड़ी पहुंचा। हनुमानगढ़ जिले में स्थित गोगामेड़ी गांव में शव पहुंचते ही समर्थकों की भारी भीड़ लग गई। इस दौरान उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।