अस्पताल में महिला को चोरी करते हुए पकड़ा:दो मोबाइल व मेडिकल सामान मिला, पुलिस के हवाले किया
अस्पताल में महिला को चोरी करते हुए पकड़ा:दो मोबाइल व मेडिकल सामान मिला, पुलिस के हवाले किया

झुंझुनूं : झुंझुनूं के सबसे बडे़ राजकीय बीडीके अस्पताल में एक महिला चोरी करते पकड़ी गई। महिला के पास दो मोबाइल व मेडिकल का सामान मिला। घटना गुरुवार सुबह की है। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह 7 बजे वार्ड में भर्ती मरीज का मोबाइल गायब हो गया था।
शोर शराब हुआ तो गार्ड ने एक संदिग्ध महिला को पकड़कर तलाशी ली। महिला के पास दो मोबाइल व मेडिकल का सामान मिल गया। इसके बाद अस्पताल प्रबंधक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को हिरासत में ले लिया।
महिला के साथ एक बच्चा भी था। बताया जा रहा है कि महिला अस्पताल में कचरा बीनने आई थी। कोतवाल राम मनोहर ठोलिया ने बताया कि महिला से पूछताछ की जा रही है। अब तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।