राजस्थान के नए CM की रेस:8 बार के विधायक कालीचरण सराफ का दावा- वसुंधरा से 70 MLA मिले, वे जहां गईं वहां भाजपा जीती
राजस्थान के नए CM की रेस:8 बार के विधायक कालीचरण सराफ का दावा- वसुंधरा से 70 MLA मिले, वे जहां गईं वहां भाजपा जीती
जयपुर : राजस्थान में बहुमत मिलने के साथ ही BJP में CM पद की दौड़ शुरू हो गई है। राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसे लेकर दिल्ली में मंथन जारी है। जयपुर में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से सोमवार को 30 से ज्यादा विधायकों ने मुलाकात की।
इसे वसुंधरा का शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है। आज भी मुलाकात का यह सिलसिला जारी रह सकता है। वसुंधरा के समर्थक और 8 बार के विधायक कालीचरण सराफ ने दावा किया है कि उनसे 70 विधायकों ने मुलाकात की है। वे जहां गईं, वहां भाजपा जीती है। वसुंधरा सर्वमान्य नेता हैं।
वहीं दूसरी ओर, आज केंद्रीय नेतृत्व विधायकों की राय जानने के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर सकता है। इसके साथ ही आज भाजपा के संसदीय बोर्ड की बैठक भी हो सकती है। सोमवार को प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
इसके बाद रात 11 बजे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह दिल्ली से चार्टर विमान से जयपुर लौट आए। बताया जा रहा है कि मुलाकात में विधायक दल की बैठक, पर्यवेक्षकों की नियुक्ति सहित अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। इस बीच राज्यपाल कलराज मिश्र ने 15वीं विधानसभा भंग करने की अधिसूचना जारी कर दी है। अब नए विधायकों से 16वीं विधानसभा का गठन होगा। चुनाव आयोग ने भी प्रदेश में लगी आचार संहिता हटा ली है।
वसुंधरा का शक्ति प्रदर्शन आज भी रह सकता है जारी
वसुंधरा राजे के विधायकों से मिलने को उनके शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है। सोमवार को विधायकों से मुलाकात के बाद वसुंधरा समर्थकों ने दावा किया था कि वसुंधरा से करीब 47 विधायकों ने मुलाकात की है। वहीं आज भी कई विधायक उनसे मिलने आ सकते हैं।
वसुंधरा से मुलाकात के बाद विधायक बहादुर काेली, गोपीचंद मीणा और समाराम गरासिया ने कहा कि हमारी राय पूछी गई तो वसुंधरा पहली पसंद होंगी। इतना ही नहीं, ये भी दावा किया जा रहा है कि उनके पास 45 से ज्यादा MLA का समर्थन है। वसुंधरा के आवास पर पहुंचे विधायक कालीचरण सराफ ने कहा- वसुंधरा राजे सर्वमान्य नेता हैं। पार्टी तय करेगी कि सीएम कौन होगा। पार्टी में व्यक्तिगत पसंद नहीं होती।
ये विधायक मिलने पहुंचे थे पूर्व सीएम से
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मिलने के लिए कालीचरण सराफ, बाबू सिंह राठौड़, प्रेमचंद बैरवा, गोविंद रानीपुरिया, ललित मीणा, कंवरलाल मीणा, राधेश्याम बैरवा, कालूलाल मीणा, केके विश्नोई, विक्रम बंशीवाल आदि उनके आवास पर पहुंचे।
इनके अलावा भागचंद टाकड़ा, रामस्वरूप लांबा, प्रताप सिंह सिंघवी, गोपीचंद मीणा, बहादुर सिंह कोली, शंकर सिंह रावत, मंजू बाघमार, विजय सिंह चौधरी, समाराम गरासिया, रामसहाय वर्मा, पुष्पेंद्र सिंह राणावत, शत्रुघ्न गौतम, गजेंद्र खींवसर, गुरवीर सिंह आदि ने भी वसुंधरा के आवास पर उनसे मुलाकात की।
अधीर रंजन चौधरी ने बालकनाथ की तरफ इशारा कर कहा- नए सीएम से मिलें
सोमवार को संसद सत्र की शुरुआत थी। अलवर सांसद बालकनाथ संसद पहुंचे तो नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने उनकी तरफ इशारा कर कहा कि ये राजस्थान के सीएम बनने वाले हैं। इस पर बालकनाथ झेंप गए। बालकनाथ ने तिजारा विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है।
सीएम पद की दौड़ में इनका नाम
राजस्थान के मुख्यमंत्री के पद की रेस में फिलहाल वसुंधरा राजे के अलावा सीनियर नेता ओम प्रकाश माथुर, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, दीया कुमारी, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, भूपेंद्र यादव, बाबा बालकनाथ और डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के नाम चल रहे हैं।
ये बन सकते हैं नए मंत्री
किरोड़ी लाल मीणा, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, भजनलाल, अजय सिंह किलक, जितेंद्र गोठवाल, पुष्पेंद्र सिंह बाली, बाबू सिंह राठौड़, गजेंद्र सिंह खींवसर, वासुदेव देवनानी, कालीचरण सराफ, अनिता भदेल, बाबूलाल खराड़ी, मदन दिलावर, सुमित गोदारा, जोगेश्वर गर्ग, कुलदीप धनखड़, हंसराज पटेल। राजेंद्र राठौड़, सतीश पूनिया और सुभाष महरिया को संगठन का काम या बोर्ड अध्यक्ष बनाया जा सकता है।