बिसाऊ के जटिया अस्पताल में मॉक ड्रिल, ऑक्सीजन प्लांट में ऑक्सीजन की शुद्धता में कमी मिली, सुधारने के दिए निर्देश
बिसाऊ के जटिया अस्पताल में मॉक ड्रिल, ऑक्सीजन प्लांट में ऑक्सीजन की शुद्धता में कमी मिली, सुधारने के दिए निर्देश

बिसाऊ : चीन में महामारी का रूप ले चुके माइको प्लाज्मा निमोनिया के अलर्ट के बाद चिकित्सा विभाग ने बिसाऊ के सेठ रामगोपाल जटिया राजकीय अस्पताल में संसाधन और सुविधाओं की समीक्षा के लिए सहायक सीएमएचओ डॉ.दयानंद के नेतृत्व में मॉक ड्रील की गई। जिसमें ऑक्सीजन प्लांट में शुद्धता की कमी पाई गई। गुरुवार को जब अस्पताल में जाकर ग्राउंड पर देखा तो ऑक्सीजन प्लांट को संचालित करने वाले ऑपरेटर सद्दाम हुसैन ने बताया कि प्लांट कार्यशाली है लेकिन प्लांट शुद्धता (ऑक्सीजन शुद्ध नही कर रहा है) नहीं बना रहा है। इसको दुरूस्त करने के लिए एक दो दिन का समय लगेगा।
बुधवार को मॉक ड्रील के लिए आए सहायक सीएमएचओ डॉ. दयानंद ने बताया कि अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट बराबर चल रहा है तथा प्लांट के तीनों फैसों के तार टूटे हुए मिले जिन्हे तुरंत सही करवा दिए गए तथा प्लांट ऑक्सीजन शुद्धता नही बना रहा है इसको दुरूस्त करवाने में दो चार दिन लगेंगे। बाकी सभी सुविधाए सुचारू है। गौरतलब है कि इस ऑक्सीजन प्लांट की प्रतिदिन 50 सिलेन्डर ऑक्सीजन बनाने की क्षमता है। यह विधायक रीटा चौधरी की अनुशंषा पर कोरोना काल में स्थापित हुआ था।