[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीलगाय को बचाने के प्रयास में लग्जरी जीप पलटी एक की मौत, दो घायल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

नीलगाय को बचाने के प्रयास में लग्जरी जीप पलटी एक की मौत, दो घायल

नीलगाय को बचाने के प्रयास में लग्जरी जीप पलटी एक की मौत, दो घायल

सिंघाना : सिंघाना पंचायत समिति के देवीपुरा गांव के पास बुधवार देर रात को नीलगाय को बचाने के प्रयास में स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी में सवार तीनों युवक गंभीर घायल हो गए। घायलों में एक युवक की झुंझुनूं में ईलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में घायल राहुल पुत्र विक्रम सिंह निवासी भैसावता कलां ने बताया कि वह अपने गांव के ही दिनेश पुत्र अशोक, सूरज पुत्र रणवीर सिंह के साथ स्कॉर्पियो में सिंघाना अपने दोस्त को लेने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान देवीपुरा के पास अचानक सड़क पर नीलगाय आ गई। उसे बचाने के चक्कर में गाड़ी पलटी खा गई। पास में बने होटल में काम करने वाले लोगों ने मौके पर पहुंच कर गाड़ी में फंसे तीनों युवकों को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला। तीनों घायलो को सिंघाना के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया।

डॉक्टरों ने सूरज की हालत गंभीर होने पर उसको झुंझुनूं रैफर कर दिया। ईलाज के दौरान सूरज की मौत हो गई। इस संबध में मृतक सूरज के ताऊ कर्णसिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। झुंझुनूं | दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने 863 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन 20 दिसंबर तक वेबसाइट कर सकते हैं। 18 से 36 वर्ष आयु वर्ग के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग है। बोर्ड के नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट का फायदा भी देगा।

Related Articles