[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जसरापुर की डोई परिवार की बेटी नेहा की दिल्ली पुलिस में एसआई पद पर नियुक्ति, स्वागत किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जसरापुर की डोई परिवार की बेटी नेहा की दिल्ली पुलिस में एसआई पद पर नियुक्ति, स्वागत किया

जसरापुर की डोई परिवार की बेटी नेहा की दिल्ली पुलिस में एसआई पद पर नियुक्ति, स्वागत किया

जसरापुर : जसरापुर की नेहा डोई पुत्री इंद्राज सिंह डोई का दिल्ली पुलिस में एसआई पद पर चयन होने पर जसरापुर में संकट मोचन हनुमान मंदिर के पास मंगलवार को स्वागत किया गया।

पिता इंद्राज सिंह डोई ने बताया कि जयपुर में पढ़ाई करने के पश्चात दिल्ली पुलिस की तैयारी कर पहले ही प्रयास में दिल्ली पुलिस में एसआई पद पर नियुक्ति हुई। पिता इंद्राज सिंह दोई आर्मी में सूबेदार मेजर पद पर चेन्नई में कार्यरत है। माता संतरा देवी ग्रहणी है। छोटा भाई अनिकेत सिंह डोई आरएएस की तैयारी कर रहे हैं। एसआई नेहा डोई ने बताया कि वह अपनी कामयाबी का श्रेय दादाजी कन्हैयालाल डोई, पिता इंद्राज सिंह डोई व माता संतरा देवी को देती हैं। डोई परिवार में डीएफओ अनीता डोई, ताऊजी के लड़के बड़े भाई दीपक सिंह डोई जो की फाइटर पायलट है व सुनीता कुमारी भी एसबीआई मैनेजर के पद पर कार्यरत है।

नेहा डोई दिल्ली पुलिस में एसआई बनकर मंगलवार को जसरापुर पहुंचने पर संकट मोचन हनुमान मंदिर के पास ग्रामवासियों ने स्वागत किया। ओम प्रकाश डोई सूबेदार जगदीश डोई, सूबेदार सुमेर डोई, एएसआई महेंद्र सिंह डोई, गणपत राम खटाना, मदनलाल जांगिड़ सुनील चनेजा, प्रकाश ठेकेदार, ओमप्रकाश गुप्ता, लक्ष्मण सिंह छावड़ी, हेतराम सिराधना, सुंदरलाल, जितेंद्र फौजी, अशोक, सोनू सिंह, सोहनलाल छावड़ी, अंकित आदि ग्रामवासी मौजूद थे।

Related Articles