धंसे इंटरलॉक की मरम्मत करवाई
धंसे इंटरलॉक की मरम्मत करवाई

बिसाऊ : भीखनसर रोड पर गैस एजेसी के पास सड़क के दोनों साइडों में बनाई गई इसी सड़क पर गैस एजेंसी के पास सड़क के दोनों साइडों में बनाई गई इंटरलोक की साइड सड़क भी धंस गई है। यह सड़क पिछले साल ही बनाई गई है जिसका घटिया निर्माण के कारण यह हाल हो गया है। पिछले दिनों इस समस्या के बारे में छपी खबर के बाद गुरुवार को ठेकेदार के मजदूरों ने आकर इंटरलोक को उखाड़ कर नए सिरे से पुन: इंटरलोक लगाकर रोड की साइड को दुरूस्त कर दिया है।