[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हरियाणा के कृषि मंत्री जे.पी दलाल का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राज्यहरियाणा

हरियाणा के कृषि मंत्री जे.पी दलाल का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया

हरियाणा के कृषि मंत्री जे.पी दलाल का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया

कुरुक्षेत्र : स्थानीय महाराणा प्रताप चौंक पर हरियाणा के कृषि मंत्री जे.पी दलाल का पुतला दहन किया। दोपहर करीब 1-40 बजे संयुक्त किसान मोर्चा व जन संघर्ष मंच हरियाणा के कार्यकर्ताओ ने हरियाणा के कृषि मंत्री जे.पी दलाल का पुतला लेकर मंत्री व हरियाणा सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए जूतों की माला पहनाकर उसका पुतला दहन किया।

गौरतलब है कि हरियाणा सरकार के कृषि मंत्री ने आंदोलनकारी व नेतृत्वकारी किसानों को अपमानित किया व महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की। कहा कि ‘किसानों पर आपराधिक मुकदमे बने हुए हैं और इनकी बेटी बहु भी घर से भाग जाती हैं और आगे कहा कि जो किसान अपनी बहु बेटियों को नहीं सम्भाल सकते वे आम किसानों का क्या भला करेंगें।

दरअसल हरियाणा व केंद्र की भाजपा सरकार किसानों के आंदोलन से बुरी तरह घबराहट में हैं। क्योंकि संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में 2020-2021 वर्ष में देश व्यापी 13 महीने जारी रहने वाला विशाल किसान आंदोलन जिसमें 750 किसान शहीद हो गए थे; और आखिर में जब प्रधानमंत्री मोदी ने माफी मांगी थी और तीनों कृषि कानून वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा था। इस आंदोलन से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मोदी सरकार की बहुत फजीहत हुई थी, और अब 26, 27 और 28 नवंबर को हरियाणा, पंजाब व यूपी के किसानों के आंदोलन जो पंचकुला, चंडीगढ़ लखनऊ अन्य जगहों में विशाल पैमाने पर चलाए गए । इससे हरियाणा के कृषि मंत्री परेशान हो गए और किसानों के खिलाफ अनाप शनाप बोलने लगे।

किसान यूनियन व मंच नेताओं ने मंत्री के अभद्र बयान की घोर निन्दा की और मंत्री को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की। मंच की वरिष्ठ नेता चन्द्र रेखा महासचिव सुदेश कुमारी उषा कुमारी ने कहा कि आम जनता हरियाणा व केन्द्रीय सरकारों की जन विरोधी नीतियों से बुरी तरह प्रभावित हैं। समाज में बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी, शराब, नशाखोरी, बीमारी की हालात में प्राइवेट अस्पतालों की लूट के खर्च, शिक्षा व कोचिंग के खर्च आदि, प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया में चल रही अश्लील व पोर्न किस्से कहानियां आदि से परिवार की बहु बेटियों व बच्चों की बरबादी की जिम्मेदार सरकारें हैं जो जनता को लूट रही हैं। नेता सत्ता के नशे में बेलगाम हो चुके हैं । ये घटिया मंत्री अपने कु-कृत्यों के जिम्मेदार उन आम नेताओं व कार्यकर्ताओं को बताते हैं जो जनता में इनकी किसान, मजदूर महिला छात्र व कर्मचारी विरोधी नीतियों को एक्सपोजर देते हैं।

मणिपुर में महिलाओं को नंगा कर परेड करवाने, महिला पहलवानों के यौनशोषण के दोषी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को बर्खास्त न कर उल्टा पहलवानों का ही पुलिसिया दमन करवाने, गुजरात कांड में बिल्किस बानो केस के उम्रकैद के अपराधियों को समय से पहले ही रिहा करने बलात्कारी व कत्ल के दोषी गुरमीत राम रहीम को बार-बार पैरोल देने, जूनियर महिला कोच के यौन शोषण के अपराधी हरियाणा के भाजपा मंत्री संदीप सिंह को मंत्रिमंडल में बनाए रखना आदि भाजपा सरकार मंत्री और नेताओं की सामंती मानसिकता व महिलाओं के प्रति उनके घटिया दृष्टिकोण को उजागर करते हैं मोदी खट्टर सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे की पोल खोलते हैं।इसी कारण हरियाणा में बच्चियां स्कूलों में भी सुरक्षित नहीं है।

उचाना मंडी में एक सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल द्वारा सैकड़ो स्कूली बच्चियों का सालों से यौन शोषण किया गया सरकार ने काफी दिन तक प्रिंसिपल के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की। देश में कहीं भी महिलाएं बच्चियां सुरक्षित नहीं है। इसलिए आज हमें यह समझने की जरूरत है कि हमारे बाल बच्चे भी तभी बचेंगे जब हम सरकार की ग़लत नीतियों मंत्रियों की आपराधिक सामन्ती सोच व बदजुबानी के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन खड़ा करने के लिए आगे आएं। प्रदर्शन में कई किसान नेताओं संजीव कुमार, दिलबाग सिंह, संजू नंबरदार, आदि व मंच की साथी कोमल, पूजा, बलजीत सहित कई लोग मौजूद थे।

Related Articles