खेतड़ी में जनप्रतिनिधियों की बैठक, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट नहीं डालने की अपील की
पुलिस व चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की बैठक

खेतड़ी : खेतड़ी में विधानसभा चुनाव में हुए झगड़ों के बाद पुलिस की ओर से जनप्रतिनिधियों की सद्भावना बैठक का आयोजन किया गया। डीएसपी कार्यालय में हुई बैठक में क्षेत्र के युवाओं से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट नहीं डालने व चुनाव परिणाम के दौरान आपसी सौहार्द बनाने की अपील की गई। डीएसपी सतीश वर्मा ने कहा कि खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र के चुनाव के दौरान 25 नवंबर को संजय नगर पंचायत के बड़वाला बूथ पर दो पक्षों में वोटिंग को लेकर झगड़ा हो गया था।
इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से थाने में मामले भी दर्ज करवाए गए हैं। अब कुछ असामाजिक व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे शांति व्यवस्था बिगड़ने की आशंका बनी हुई है। उन्होंने बताया कि चुनाव परिणाम तीन दिसंबर को आने वाला है। इस दौरान जोश में यदि कोई भी व्यक्ति शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों से सोशल मीडिया पर डाली गई आपत्तिजनक पोस्टों को हटाने व अपने कार्यकर्ताओं से किसी पोस्ट नहीं डालने का आह्वान किया है। थानाधिकारी सरदारमल यादव, एडवोकेट रोहताश मनकस मौजूद थे।
बैठक की अध्यक्षता उपाधीक्षक सतीश कुमार वर्मा ने की। इस मौके पर वक्ताओं ने चुनाव में हुई घटनाओं को भुलाते हुए आपसी सामाजिक सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने की अपील की तथा अपने-अपने समर्थकों को सोशल मीडिया पर अशोभनीय पोस्ट डालने पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया। सभी ने सर्व समिति से भाईचारा बनाए रखने के लिए सहमति व्यक्त की। इस मौके पर थानाधिकारी खेतड़ी आशाराम गुर्जर ,थानाधिकारी बबाई सरदारमल यादव, हरेश पवार, सुरेश सैनी, रविंद्र फौजी, शीशराम सैनी महिपाल दोराता,रोहतास गुर्जर , अमर सिंह गुर्जर, मुकेश पोषवाल मौजूद थे।