सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कार्यालय झुंझुनू द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कार्यालय झुंझुनू द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान से संबंधित सवाल
सवाल –प्रधानमंत्री मोदी ने किस राज्य में ‘रामागुंडम एनटीपीसी परियोजना का उद्घाटन किया है
जवाब – तेलंगाना
सवाल –हाल ही किस भारतीय अमरीकी को अमरीका की प्रथम महिला जिल बाइडन ने सम्मानित किया है
जवाब – गीतांजलि राव
सवाल –राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किस राज्य विधानसभा के डिजिटल हाउस का उद्घाटन किया है
जवाब – गुजरात
सवाल –यदि नया राज्य बनाना है तो संविधान की कौन-सी अनुसूची में संशोधन करना होगा
जवाब – पहली अनुसूची
सवाल –समरांगण सूत्रधार किसकी रचना है
जवाब – राजा भोज
सवाल –संत पीपाजी के गुरु का नाम था
जवाब – रामानंद