स्वीप कार्यक्रम के तहत महिलाओं-बालिकाओं ने पैदल मार्च निकाला:नारे लगाते हुए की शत-प्रतिशत मतदान की अपील, वोटर्स को किया जागरूक
स्वीप कार्यक्रम के तहत महिलाओं-बालिकाओं ने पैदल मार्च निकाला:नारे लगाते हुए की शत-प्रतिशत मतदान की अपील, वोटर्स को किया जागरूक

झुंझुनूं : स्वीप अभियान के अंतर्गत झुंझुनूं में महिलाओं व छात्राओं ने पैदल मार्च निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया। मार्च में महिलाओं, नर्सिंग व स्कूली की छात्राओं ने नारे लगाते हुए मतदाताओं से मतदान करने की अपील की।
जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश कुमार अग्रवाल ने मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मार्च कलेक्ट्रेट से शुरू होकर मण्डावा मोड़ होते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग पर सम्पन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने बताया कि 25 नवंबर राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सतरंगी सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पिछले बार विधानसभा में झुंझुनूं ऐसा जिला था जहा पुरुष से ज्यादा महिलाओं ने मतदान किया था। इस बार मतदान शत प्रतिशत हो इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनुसूया, सीईओ जवाहर चौधरी, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग बिजेन्द्र सिंह राठौड़, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेन्द्र झाझड़िया, संगीतकार जाकिर अब्बासी समेत बड़ी संख्या में महिला व बालिकाएं मौजूद रही।