मुख्यमंत्री गहलोत 22 को आएंगे मालपुरा:कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे जनसभा, 30 साल से यहां नहीं जीती पार्टी
मुख्यमंत्री गहलोत 22 को आएंगे मालपुरा:कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे जनसभा, 30 साल से यहां नहीं जीती पार्टी

टोंक : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 22 नवंबर बुधवार को मालपुरा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रशासन की ओर से सीएम के दौरे को लेकर सारी तैयारियां कर ली गईं हैं।
सीएम गहलोत 22 नवंबर को सुबह 11 बजे हेलिकॉप्टर से मालपुरा पहुंचेंगे। वे यहां मालपुरा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी जीएल चौधरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी डॉ. देवाराम सैनी द्वारा जारी मुख्यमंत्री के यात्रा कार्यक्रम अनुसार अशोक गहलोत 22 नवंबर को सुबह साढे़ दस बजे जयपुर से प्रस्थान करेंगे। गहलोत के मालपुरा आगमन को लेकर कांग्रेस कमेटी और चुनाव प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई है। कांग्रेस प्रत्याशी घासी लाल चौधरी भी सीएम की सभा को लेकर कार्यकर्ताओं को संबंधित ज़िम्मेदारी देने जुट गये है।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस, बीजेपी समेत RLP के अलावा निर्दलीय भी दमखम दिखा रहे हैं। बड़े नेता भी अपने प्रत्याशियों के समर्थन में सभाएं कर उन्हें जीत दिलाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। हालांकि जिले में RLP को छोड़कर इस बार बीजेपी, कांग्रेस के बड़े नेताओं का दौरा बना नहीं हैं। बीजेपी से एक मात्र बड़े नेता केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को छोड़कर अन्य नेता नहीं आए। अब 22 नवंबर को मालपुरा में सीएम अशोक गहलोत का दौरा बना है। लोगों में चर्चा है कि यहां से कांग्रेस 30 साल से नहीं जीती है। इस बार वह इस सीट को जीतने का पूरा प्रयास कर रही है।