भाजपा ओर कांग्रेस सरकार ने पुंजीपतियो को दिया बढ़ावा, बसपा बिना किसी के समर्थन लड़ रही है चुनाव, केंद्र सरकार की गलत नीतियों से देश की जनता परेशान
भाजपा ओर कांग्रेस सरकार ने पुंजीपतियो को दिया बढ़ावा, बसपा बिना किसी के समर्थन लड़ रही है चुनाव, केंद्र सरकार की गलत नीतियों से देश की जनता परेशान

खेतड़ी नगर : केसीसी के नेहरु मैदान में सोमवार को खेतड़ी बसपा प्रत्याशी मनोज घुमरिया के समर्थन में आम सभा का आयोजन किया गया। बसपा सुप्रीमो मायावती ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में ऐसा ट्रेंड चल रहा है कि एक बार बीजेपी तो एक बार कांग्रेस की सरकार बन रही है, जो हर 5 साल में प्रदेश की जनता को लूटने का काम कर रही है। भाजपा और कांग्रेस की सरकार में पूंजीपतियों को बढ़ावा मिला है, लेकिन आमजन को ऐसी कोई राहत नहीं दी की जनता अपने सुख मय जीवन यापन कर सके। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने दलित व शोषित वर्ग को आगे बढ़ाने के लिए आरक्षण प्रथा को लागू किया था, लेकिन अब इस आरक्षण व्यवस्था को इन सरकारों की ओर से खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है।
दलित, शोषित, अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को आगे बढ़ाने की बजाय उन्हें और कमजोर करने के प्रयास किया जा रहे हैं, जिसे कभी सहन नहीं किया जाएगा। बसपा पार्टी कांग्रेस व भाजपा के समर्थन के बिना ही प्रदेश में अपने उम्मीदवार उतार कर चुनाव लड़ रही है। उत्तर प्रदेश में जब बसपा की सरकार बनी तो सर्वजन सुखाय सर्वजन हिताय के तहत प्रदेश के विकास में भागीदारी निभाई थी, लेकिन अब भाजपा में कांग्रेस की ओर से उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य को प्रगति पथ पर ले जाने की बजाय पूंजी पत्तियां की और ले जाने का काम किया जा रहा है। सभी विरोधी पार्टियों की पूंजीवादी, जातिवादी व संक्रिणवादी द्वारा बनाई गई गलत नीतियों को काफी हद तक आमजन दुखी हो रहा है। प्रदेश में सरकार की जनता विरोधी नीतियों के कारण समाज के लोग, गरीब, मजदूर, किसान व कर्मचारियों की हालत काफी दयनीय बनी हुई है।
उन्होंने कहा कि दलित, शोषित वर्ग के लोगों के लिए बनाए गए कानून को अभी केंद्र व अन्य राज्यों की सरकारी सही रूप से अमल नहीं कर रही है, जिससे दलित, आदिवासियों व अन्य वर्गों पर सोशल वर्गों का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी दलितों की हितेषी है तो पूर्व में उनके लिए लगाए गए पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त नहीं करती। पिछले काफी समय से विभिन्न राज्यों व केंद्र में आसीन कांग्रेस, भाजपा व अन्य विरोधी पार्टियों ने इनके आरक्षण का कोटा पूरा नहीं किया, जिसके चलते यह वर्ग लगातार पिछड़ रहा है।
बसपा प्रत्याशी मनोज घुमरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी खेतड़ी आज भी पिछड़ी हुई है, यहा पर दोनों पार्टी के जन प्रतिनिधियों ने सिफ अपनी जैब भरी है क्षेत्र के विकास के लिए कोई प्रयास नही किए, उन्होंन कहा कि खेतड़ी के विकास के लिए वह हर संभव प्रयास किए है, उन्होंने कहा कि बगैर किसी पद पर नहीं रहते हुए भी क्षेत्र के विकास में भागीदारी निभाई है। खेतड़ी क्षेत्र में बालिकाओं के लिए शिक्षा के बेहतर संसाधन नहीं होने के चलते हो रही समस्या को देखते हुए उन्होंने तीन निशुल्क कोचिंग केंद्र संचालित किए गए हैं, जिससे शिक्षा लेकर आज खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र की बेटियां आगे बढ़ कर क्षेत्र का नाम रोशन कर रही है। जबकी खेतड़ी में सरकार का विधायक होते हुए भी क्षेत्र की सड़कों की हालत काफी दयनीय बनी हुई है। इस दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती ने झुंझुनू, सीकर, चूरू, नीम का थाना जिले में बसपा से उतरे प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान बसपा प्रत्याशी मनोज घुमरिया ने चांदी से बना हाथी भेंट कर बसपा सुप्रीमो मायावती का सम्मान किया। बसपा सुप्रीमा मायावती करीब डेढ बजे नेहरू मैदान पहुंची, करीब 22 मिनट तक भाषण दिया। पौन घंटे रूकी। इस मौके पर राज्यसभा सांसद रामजी गौतम, सुभाषचंद्र मारीगसर, प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा, प्रेम बारूपाल, डॉ इंद्राज सिंह मेघवाल, मधु मनोज घुमरिया, केसी घुमरिया, शंकर सिंह सेफरागुवार, सुरेंद्र फौजी, भागीरथ सिंह, राजवीर यादव, हनुमान जाखड़, कृष्ण कुमावत, हरमेंद्र चनानिया, गोकुलचंद मेहरड़ा, ओमप्रकाश, श्योराम, आशीष कुमार, नरेंद्र सैनी, सुरेश सैनी, बाबूलाल सैनी, रविंद्र सिंह, बलबीर, सुशिल मीणा, संजीव सहित हजारों लोग मौजूद थे।