Rajasthan Election 2023: कांग्रेस फिर मास्टरस्ट्रोक लगाने की तैयारी में; किसानों के लिए MSP का कर सकती है एलान
Rajasthan Assembly Election 2023: विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी अपना घोषणा पत्र जारी कर चुकी है, अब कांग्रेस की बारी है। इसमें कांग्रेस किसानों के लिए एमएसपी की घोषणा कर सकती है।
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनावों के लिए अपनी सात बड़ी गारंटी लांच कर चुकी कांग्रेस अब अपने घोषणा पत्र में कुछ और बड़े वादे करने जा रही है। इसमें किसान वर्ग के लिए एमएसपी का ऐलान किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, 20 नवंबर को राहुल गांधी राजस्थान में कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करेंगे। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि एमसपी के लिए स्वामिनाथन आयोग को आधार बनाया गया है।
कांग्रेस के नेता यह मान रहे हैं कि किसानों के लिए एमएसपी का एलान इन चुनावों के लिए उसका सबसे बड़ा कदम होगा। इससे पहले एमपी के घोषणा पत्र में भी कांग्रेस ने धान 26 सौ, गेहूं 2,599 रुपये में खरीदने का वादा किया है।
राजस्थान में कांग्रेस सरकार लगातार घोषणाओं के मोड में चल रही है। चुनावों का एलान होने के बाद से कांग्रेस ने यहां गारंटी जारी की। इसमें किसानों से गोबर खरीद, पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर, सरकारी कॉलेज के छात्रों को फ्री लैपटॉप, प्रदेश में आपदा राहत बीमा और महिलाओं को सालाना 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता जैसी लुभावनी घोषणाएं शामिल हैं।