[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

Rajasthan Election 2023: राहुल गांधी ने पूछा भारत माता कौन हैं? राजस्थान में भी चला जातिगत जनगणना का दांव


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चुनाव 2023टॉप न्यूज़बूंदीराजस्थानराज्य

Rajasthan Election 2023: राहुल गांधी ने पूछा भारत माता कौन हैं? राजस्थान में भी चला जातिगत जनगणना का दांव

Rajasthan Election 2023: राहुल गांधी ने कहा कि भारत माता के बारे में जानने के लिए जातिगत जनगणना करानी होगी। उन्होंने कहा कि देश की आबादी में 50 फीसदी आबादी पिछड़ों की है। इसके अलावा दलितों की 15 फीसदी और आदिवासियों की 12-14 फीसदी है।

Rajasthan Election 2023: राहुल गांधी ने बूंदी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये भारत माता इस देश के लोग हैं। मैंने सिर्फ एक सवाल पार्लियामेंट में पूछा कि मैं ये जानना चाहता हूं कि ये भारत माता कौन है। आदिवासी कितने, गरीब कितने, अमीर कितने, मैं ये जानना चाहता हूं।

राजस्थान में एक तरफ मौसम का मिजाज दिन-ब-दिन ठंडा हो रहा है। वहीं, दूसरी तरफ सियासत से अंगारे बरस रहे हैं। विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार भी परवान चढ़ने लगा है। सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी बूंदी दौसा और सीकर जनसभा को संबोधित करने पहुंचे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला।

बूंदी के गोठड़ा में रविवार को चुनावी सभा में राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी यहां आते है तो दलित, गरीब और किसानों की बात करते हैं। लेकिन, सच्चाई तो ये है वो अदाणी के लिए काम करते हैं और उन्हें ही आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं।

राहुल गांधी दौसा, सीकर के बाद बूंदी में जनसभा करने पहुंचे। बूंदी में हिंडौली विधायक अशोक चांदना ने भारत माता की जय का नारा लगाया तो राहुल गांधी ने पूछा कि भारत माता कौन है? उन्होंने कहा, ये भारत माता धरती है और हर आदमी जिसमें इस नारे की आवाज गूंजती है वो भारत माता है। मैंने सदन में भी पूछा था कि कौन भारत माता है ?

भारत माता को जानने जातिगत जनगणना करवानी होगी
राहुल गांधी ने कहा कि भारत माता के बारे में जानने के लिए जातिगत जनगणना करानी होगी। उन्होंने कहा कि देश की आबादी में 50 फीसदी आबादी पिछड़ों की है। इसके अलावा दलितों की 15 फीसदी और आदिवासियों की 12-14 फीसदी है। यानि भारत माता की आधी से ज्यादा आबादी दलितों-पिछड़ों-आदिवासियों की है।

मोदी पर सीधा हमला, बोले देश में एक जात तो मोदी ओबीसी कैसे
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी कहते हैं देश में एक जात है और वो गरीब है। जब ओबीसी को भागीदारी देने की बात भी सामने आई है, जब दलितों को भागीदारी देने की बात आई तब मोदी कहते हैं कि इस देश में न दलित न आदिवासी। जब चुनाव जीतने की बात आई तो मोदी कहते हैं मैं तो ओबीसी हूं। अब या तो आप ओबीसी हैं या इस देश में एक जात है। आप चौंक जाओगे 90 अफसरों में से 3 अफसर ओबीसी। आबादी 50 प्रतिशत, मतलब कम से कम 45 ओबीसी अफसर होने चाहिए। जो तीन ओबीसी अफसर है वे भी कोने में पीछे बैठे हुए हैं। ये वो 90 अफसर है जो हिंदुस्तान का बजट बांटते हैं।

राहुल बोले- सिर्फ 90 लोग देश चला रहे
राहुल ने यह भी कहा कि देश को सिर्फ 90 लोग चला रहे हैं। उसमें ओबीसी अफसर 100 रुपए में से सिर्फ 5 रुपए तय करते हैं। ओबीसी की आबादी 50 फीसदी है, उनमें से सिर्फ वो 5 रुपए का फैसला लेते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी राजस्थान आते ही भारत माता की जय बोलते है और अडानी को आगे बढ़ाने में लगे हुए है। पीएम मोदी ने अपने कारोबारी दोस्तों का 14 लाख करोड़ का कर्जा माफ किया। सारा पैसा अपने 20 से 25 लोगों को दे दिया। जिसमें एक भी आदिवासी और दलित नहीं है।

Related Articles