पुलिस व एफएसटी टीम ने नाकाबंदी में 21 लाख रूपए किए जब्त
पुलिस व एफएसटी टीम ने नाकाबंदी में 21 लाख रूपए किए जब्त

जनमानस शेखावाटी सवांददाता : विकास शर्मा
पचेरी : विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही नाकाबंदी में पचेरी कलां पुलिस और एफएसटी ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए पचेरी बॉडर चेक पोस्ट पर कार में सवार एक व्यक्ति से 21 लाख 80 हजार रूपए बरामद किए। पुलिस ने बताया कि पचेरी कलां के चेक पोस्ट पर हरियाणा की तरफ से एक कार आई। जिसको रूकवाया गया। पूछताछ की तो उसने अपना नाम प्रवीण कुमार निवासी नागल चौधरी ( महेन्द्रगढ़) होना बताया। कार की तलाशी ली तो उसमें 21 लाख 80 हजार रूपए मिले।
इसके बाद इनकम टेक्स विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया। चालक प्रवीण कुमार से रूपए के बारे में पूछताछ की तो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद कार्रवाई करते हुए एसएफटी टीम ने 21 लाख 80 हजार रूपए व कार को जब्त कर लिया।
टीम में एफएसटी तृतीय दल प्रभारी डॉ. राजेन्द्रसिंह, एएसआई नरेश कुमार, हैड कॉस्टेबल विद्याधर व धर्मपाल शामिल थे।