इलेक्ट्रिक स्कूटी में चाबी लगाते ही धुआं उठा और आग
इलेक्ट्रिक स्कूटी में चाबी लगाते ही धुआं उठा और आग

सूरजगढ़ : कस्बे में शुक्रवार शाम को एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में चाबी लगाते ही धुआं उठने लगा और कुछ क्षण में आग लग गई। जिससे स्कूटी पूरी तरह जल गई। जानकारी के अनुसार फरट चौराहे के पास सिलाई सेंटर चलाने वाली कोमल पत्नी मनीष जांगिड़ शाम करीब साढ़े पांच बजे अपने तीन साल के बच्चे को लेकर अपनी सास से मिलने स्कूटी से जाने के लिए स्कूटी के चाबी लगाई तो उसमें धुआं उठने लगा। इस पर उसने स्कूटी की सीट को खोलकर देखा तो उसमें लगी बेट्री में धुआं उठ रहा था। जिसके कुछ ही क्षण बाद बेट्री में आग लग गई और स्कूटी जलने लगी।
स्कूटी में लगी आग को देख पास पड़ोस के लोगों ने उस पर मिट्टी व पानी डालकर आग को बुझाया, मगर तब तक स्कूटी जल चुकी। कोमल जांगिड़ ने बताया कि उसने सालभर पहले चिड़ावा से उक्त इलेक्ट्रिक स्कूटी को खरीदा था। गनीमत रही कि उसने स्कूटी पर जाने से पहले धुआं उठते देख सीट को खोलकर देख लिया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।