सतरंगी सप्ताह कार्यक्रम शुरु, मतदान की शपथ दिलाई
सतरंगी सप्ताह कार्यक्रम शुरु, मतदान की शपथ दिलाई

खेतड़ी : विधानसभा चुनाव में अधिकाधिक मतदान करवाने के लिए चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रमों के तहत शुक्रवार को शपथ ग्रहण का आयोजन किया। राजकीय विभागों की मतदान प्रोत्साहन साझेदारी के तहत राजकीय अजीत उप जिला अस्पताल में चिकित्सा अधिकारियों, पैरा मेडिकल स्टाफ व स्थानीय जन सामान्य ने मतदान शपथ लीव।
इस मौके पर प्रभारी रमाकांत वर्मा ने बताया कि शपथ कार्यक्रम में डॉ. अक्षय कुमार, डॉ. हर्ष, डॉ. प्रवीण शर्मा, डॉ. सोनल ठोलिया, डॉ. मनीषा, डॉ. मोनिका, डॉ. एमएल सर्वस, डॉ. शेर सिंह, पवन कुमार शर्मा, ओम प्रकाश वर्मा, दीपेंद्र, राजकौर, सविता, सुनीता, मनोज सैनी, विकास जांगिड़ आदि मौजूद थे। इधर, पुलिस थाने में मतदान शपथ का आयोजन किया। सीआई आशाराम की अगुवाई में निरीक्षक बनवारी लाल, विजय सिंह, रणधीर सिंह, अमित कुमार, अनिल कुमार, द्वारका प्रसाद, हेमराज, पंकज, सुवा देवी, महेश आदि ने शपथ ली।