झुंझुनूं : निर्वाचन आयोग की ओर से इस बारविधानसभा चुनावों में अलग-अलग नवाचार किए जा रहे हैं। हाल ही में शादी जैसा कार्ड छापकर मतदाताओं को निमंत्रण और फिर प्रशासनिक अधिकारियों का शर्ट पर सौ प्रतिशत मतदान करने की अपील छपवाने के बाद अब मतदान के दिन नई पहल की गई है। इस पहल के तहत वोट डालने वाले पहले पांच मतदाताओं की ओर से पांच पेड़ लगवाए जाएंगे।
एक साथ लगेंगे साढ़े आठ हजार से अधिक पौधे
जिले में वोट डालने के लिए 1737 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। प्रत्येक पोलिंग बूथ पर आने वाले पांच मतदाताओं से पांच पौधे लगवाएं जाएंगे। ऐसे में जिले में एक ही दिन में 8 हजार 685 पौधे लग पाएंगे। इनके देखभाल की जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी।
जिले में ग्रीन बेल्ट बढ़ाना मकसद
मतदान के दिन पोलिंग बूथ पर पहले पांच मतदाताओं से पौधे लगवाने के पीछे का मकसद जिले में ग्रीन बैल्ट को बढ़ावा देना है। इसके लिए जिला निर्वाचन विभाग की ओर से कार्य योजना बना ली गई और मतदान के दिन इस योजना को अमली जामा पहना दिया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलक्टर बचनेश अग्रवाल ने बताया कि
मतदान के दिन प्रत्येक पोलिंग बूथ पर शुरुआत में वोट डालने वाले पांच मतदाताओं से पांच पौधे लगवाए जाएंगे। इस पहल का मकसद ग्रीन बैल्ट को बढ़ावा देना है।