[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विधानसभा आम चुनाव 2023 : अबकी बार …… बूथ आपको द्वार, राजस्थान में पहली बार होम वोटिंग की सुविधा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चुनाव 2023टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

विधानसभा आम चुनाव 2023 : अबकी बार …… बूथ आपको द्वार, राजस्थान में पहली बार होम वोटिंग की सुविधा

जिले के 1186 मतदाताओं को पहली बार मिली होम वोटिंग की सुविधा

नीमकाथाना : राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज से वोटिंग की शुरूआत हो गई । 80 साल से ज्यादा उम्र और 40 फीसदी से ज्यादा दिव्यांगों के लिए होम वोटिंग के लिए आज पोलिंग पार्टियां घर-घर पहुंची, और होम वोटिंग का ऑप्शन चुनने वाले वोटरों से वोट डालवाए । जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज ने बताया कि बूथ लेवल अधिकारीयों के द्वारा घर-घर जाकर चिन्हित 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं को होम वोटिंग की जानकारी दी गई।

इस सुविधा का लाभ लेने का विकल्प चुनने वाले पात्र मतदाताओं के घर-घर जाकर होम वोटिंग करवाई जा रही है। पहले दिन जिले के उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर, खेतड़ी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं को होम वोटिंग सुविधा दी गई। जिला कलक्टर ने बताया कि होम वोटिंग सुविधा का लाभ देने के लिये मतदान दल जिले की सभी विधानसभा क्षेत्र में निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार पात्र मतदाताओं के उनके घर तक पहुंचे। यहां सभी आवश्यक तैयारियों के बाद निर्वाचन प्रक्रिया के तहत बूथ बनाकर होम वोटिंग करवाई गई।

जिले में इतने मतदाता करेंगे घर से वोट

विधानसभा 80 उम्र से अधिक दिव्यांग कुल मतदाता
खेतड़ी 295 115 410
उदयपुरवाटी 182 85 267
नीमकाथाना 275 52 327
श्रीमाधोपुर 161 21 182

 

Related Articles