[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

Israel Hamas War Petah Tikva Teacher Arrested: ‘कब्जा झेल रहा राष्ट्र आजादी के लिए कुछ भी कर सकता है’, इस्राइली शिक्षक का हमास को समर्थन, गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
एक्सक्लूसिव रिपोर्टटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यविदेश

Israel Hamas War Petah Tikva Teacher Arrested: ‘कब्जा झेल रहा राष्ट्र आजादी के लिए कुछ भी कर सकता है’, इस्राइली शिक्षक का हमास को समर्थन, गिरफ्तार

हमास और इस्राइल के युद्ध को इस्राइली इतिहास के शिक्षक ने जायज ठहराया। अपने संदेश में शिक्षक ने आतंकी समूह हमास का समर्थन किया है। उन्होंने कहा, कब्जे वाले राष्ट्र को अपनी आजादी के लिए कुछ भी करने की अनुमति है।

Israel Hamas War Petah Tikva Teacher Arrested: हमास ने बीते 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था. इस दौरान हमास ने हजारों लोगों को मौत के घाट उतार दिया. सैकड़ों लोगों को बंधक बना लिया और ये भी दावा किया गया कि उन्होंने कई इजरायली महिलाओं का बलात्कार भी किया है. इसी बीच इजरायल के सेंट्रल टाउन पेटा टिकवा (Petah Tikva) के एक स्कूल में काम करने वाले हिस्ट्री के टीचर को 10 नवंबर को गिरफ्तार किया गया. टीचर पर आरोप है कि उन्होंने हमास आतंकवादियों की तरफ से किए गए बर्बर कार्यों को उचित ठहराया.

पेटा टिकवा के स्कूल में पढ़ाने वाले टीचर ने ये भी कहा कि क्या इजरायली सैनिकों ने फिलिस्तीनियों से बलात्कार नहीं किया. वो ऐसा 1948 से करते आ रहे है. इन सब चीजों को सिलेबस में क्यों नहीं शामिल किया जाता है. ये सारी बातें आरोपी शिक्षक ने दूसरे शिक्षकों के साथ मिलकर एक ग्रुप मैसेज में लिखा था. ऐसा दावा किया जा रहा है कि उन्होंने हमास के कामों को सही ठहराने की कोशिश की है.

इस्राइली शिक्षक ने किया हमास का समर्थन
अपने संदेश में शिक्षक हमास का बचाव करते हुए लिखा, एक कब्जे वाले राष्ट्र को अपनी आजादी के लिए कुछ भी करने की अनुमति है। बयान के बाद, पेटाव टिकवा स्थित स्कूल ने शिक्षक को हटा दिया है। शिकायत दर्ज के बाद शिक्षक को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। शिकायत में कहा गया कि हमास का समर्थन कर उन्होंने इस्राइल सुरक्षा बलों का अपमान किया है। साथ ही उनका मनोबल पर प्रहार किया है। शिक्षक ने अपने बयान में कहा था कि कार से टक्कर मारने वाले हमले में शामिल व्यक्ति आतंकवादी नहीं था। शिक्षक ने इस्राइली वायु सेना को हत्यारा करार दिया। साथ ही, स्कूली छात्रों से सेना में शामिल न होने की अपील की। अपने संदेश में शिक्षक ने कहा, सेना के जवान जानते हैं कि इसका परिणाम क्या होगा, लेकिन उन्होंने आदेश का पालन करना ही चुना।

पेटा टिकवा नगर पालिका ने लिया एक्शन
टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक कई रिपोर्ट में दावा किया गया कि हमास ने महिलाओं के साथ बलात्कार किया है. हिस्ट्री टीचर ने हमास का बचाव करते हुए लिखा कि एक कब्जे वाले राष्ट्र को अपने संघर्ष में सफल होने के लिए कुछ भी करने की अनुमति है. इस मामले को लेकर शिकायत करने के बाद पेटा टिकवा नगर पालिका और शिक्षा मंत्रालय ने टीचर को स्कूल से हटा दिया था. इस मामले को लेकर आगे की जांच जारी है. रिपोर्ट के मुताबिक उनकी हिरासत कम से कम सोमवार, 13 नवंबर तक बढ़ा दी गई थी. ऐसा भी जानकारी है कि टीचर पहले भी आतंक को समर्थन दिया था और सुरक्षाबलों को अपमानित किया था.

इजरायली सेना के खिलाफ बयान
इजरायल के हिस्ट्री टीचर पर पुलिस और सैनिकों पर हमलों को प्रोत्साहित करने वाले ऑनलाइन पोस्ट साझा करने का भी आरोप लगाया गया है. टीचर ने एक बार कथित तौर पर इजरायली वायु सेना के पायलटों को बच्चों का हत्यारा कहा था. उन्होंने हाई स्कूल के छात्रों से सेना में काम न करने का आग्रह किया था.  उन्होंने पायलटों के बारे में लिखा था कि वे अच्छी तरह जानते हैं कि परिणाम क्या होंगे, और फिर भी उन्होंने ऑर्डर को माना.

Related Articles