नीमकाथाना : नीमकाथाना जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रुति भारद्वाज ने 12 से 15 नवंबर तक मनाए जाने वाले दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भैयादूज के त्योहार पर कानून और शांति व्यवस्था व साम्प्रदायिक सौहार्द कायम रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।
जिला कलेक्टर ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनिल कुमार महला को नोडल अधिकारी और संबंधित उपखंड मुख्यालय के लिए संबंधित उपखंड मजिस्ट्रेट एवं संबंधित तहसीलदार क्षेत्र के लिए संबंधित तहसीलदार को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। जिला मजिस्ट्रेट ने सभी मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में साम्प्रदायिक सौहार्द, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उत्तरदायी होंगे।