[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

SPECIAL: पांच दशक से था नीमकाथाना जिला ही मुद्दा, अब कुम्भाराम लिफ्ट के दावे-वादे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चुनाव 2023टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

SPECIAL: पांच दशक से था नीमकाथाना जिला ही मुद्दा, अब कुम्भाराम लिफ्ट के दावे-वादे

नीमकाथाना. पहले हर चुनाव में यहां नीमकाथाना को जिला बनाने की मांग गूंजती, लेकिन इस बार दावे और वादों की सियासत का मिजाज थोड़ा बदला हुआ नजर आ रहा है। क्योंकि नीमकाथाना अब जिला बन चुका है। अब यहां पानी के मुद्दे को भुनाया जा रहा है।

नीमकाथाना : पहले हर चुनाव में यहां नीमकाथाना को जिला बनाने की मांग गूंजती, लेकिन इस बार दावे और वादों की सियासत का मिजाज थोड़ा बदला हुआ नजर आ रहा है। क्योंकि नीमकाथाना अब जिला बन चुका है। अब यहां पानी के मुद्दे को भुनाया जा रहा है। पार्टी में हमेशा सजग रहने वाली नीमकाथाना विधानसभा सीट पर इस बार भी कांग्रेस व भाजपा की आमने-सामने की टक्कर है। क्षेत्र में चुनाव अभियान जोरों पर है, देर रात तक प्रत्याशी मतदाताओं के साथ बैठकों का दौर शुरू हो गया है। हालांकि चुनाव प्रचार का दीवाली बाद ही रफ्तार पकड़ेगा।

पेयजल की बड़ी समस्या

नीमकाथाना के गांवड़ी, गणेश्वर, रायपुर, पाटन सहित कई गांवों मतदाताओं से पत्रिका टीम रूबरू हुई। पेयजल की बात करते ही लोगों में नाराजगी भरे तेवर दिखे। ग्रामीण मोहनलाल ने बताया कि चुनाव में हर बार पेयजल को लेकर केवल सियासत होती है, लेकिन यहां कुंभाराम नहर का पानी आज तक नहीं आया।

निर्दलीय प्रत्याशियों से रोचक समीकरण

नीमकाथाना सीट पर का्नग्रेस व भाजपा प्रत्याशियों के अलावा निर्दलीय भी अपनी ताल ठोक दी है। रघुवीर सिंह भूदोली भाजपा से टिकट की दौड़ में थे। अब दूसरी पार्टी से ताल ठोकी है। वहीं पिछली बार बसपा से चुनाव लड1ने वाले राजेश भाईड़ा इस बार आरएलपी से टिकट लाकर मैदान में उतरे है। ऐसे में चुनावी समीकरण रोचक हो गए हैं।

कांग्रेस के वादे….

नीमकाथाना नया जिला बनवाने व सरकारी योजनाओं से आस कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश मोदी चुनाव प्रचार में नीमकाथाना को जिला बनाने व सरकारी योजनाओं पर पूरा फोकस कर रहे है। इसके अलावा केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के जरिए विपक्ष पर भी हमलावर है।

भाजपा के दावे….

भाजपा प्रत्याशी प्रेमसिंह बाजौर चुनाव प्रचार में पानी व पेपर लीक माफिया पर कार्रवाई को मुद्दा बनाए हुए है। वहीं राज्य सरकार की विफलताओं को लेकर भाजपा हमलावर है। इसके अलावा बंद पड़े रेलवे अंडर पास की समस्या, स्वास्थ्य, सीवरेज, उच्च शिक्षा, पेयजल आदि को भी मुद्दा बनाया हुआ है।

यह है क्षेत्र के प्रमुख मुद्दें
01. कुंभाराम लिफ्ट परियोजना का कार्य पूरा होकर पेयजल समस्या का समाधान

02. जिले के कार्यालय के लिए स्थाई भवन तैयार करवाना

03. सब्जी मंडी का सुचारू रूप से संचालन

04. रोडवेज बस डिपो का संचालन

05. सड़क निर्माण सहित मूलभूत सुविधाएं

06. गणेश्वर तीर्थधाम को पर्यटक स्थल का दर्जा दिलवाना।

07. शहर के मुख्य आरयूबी का निमार्ण कार्य 08. शहर में सीवरेज प्रोजेक्ट

Related Articles