तेज रफ्तार कार बिजली पोल से टकराई पोल टूटकर ऊपर गिरा, कार क्षतिग्रस्त
तेज रफ्तार कार बिजली पोल से टकराई पोल टूटकर ऊपर गिरा, कार क्षतिग्रस्त

बाघोली : नेवरी गांव के आरा मशीन मोहल्ले में दोपहर को तेज गति से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। बिजली लाइन चालू होने के बाद भी तार नीचे नहीं गिरने से हादसा टल गया। ग्रामीणों ने बताया कि चंवरा की तरफ से कार तेज गति में आ रही थी। आरा मशीन मोहल्ले के पास अचानक नियंत्रण खोकर 11 केवी के पोल में टकरा गई। पोल टूट कर गाड़ी के अगले हिस्से पर गिर गया।
तार ऊपर ही झूलने लगे उस समय बिजली भी चालू थी। ग्रामीण देवीसहाय ने हादसे को देखते हुए पौंख जीएसएस पर फोन कर तुरंत बिजली लाइन को कटवाया। उसके बाद में मौके पर जाकर ग्रामीणों के सहयोग से पोल को गाड़ी पर से हटाया गया। चालक को पूछा तो कोई चोट नहीं आई। बड़ा हादसा टल गया। पास में ही राशन की दुकान पर ग्रामीण राशन ले रहे थे गनीमत रही कि 11 केवी का तार नीचे नहीं गिरा वरना बड़ा हादसा हो सकता था। ग्रामीणों ने सजगता दिखाते हुए तत्काल फोन कर बिजली सप्लाई कटवाई। इससे अनहोनी टल गई। इस दौरान मदन लाल कुमावत, देवी सहाय, चौथमल, जय सिंह, शक्ति सिंह काका, मनोहर लाल, कालूराम ठेकेदार, मनीराम मिस्त्री, विनोद टेलर, शीशराम कुमावत व विजय सिंह डीलर मनोज कुमार सहित कई ग्रामीण मौके पर पहुंचकर सहयोग किया।