[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिकअप कार से 75 हजार रुपए जब्त:उरीका चेक पोस्ट पर कार्रवाई की, वाहन को जब्त किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

पिकअप कार से 75 हजार रुपए जब्त:उरीका चेक पोस्ट पर कार्रवाई की, वाहन को जब्त किया

पिकअप कार से 75 हजार रुपए जब्त:उरीका चेक पोस्ट पर कार्रवाई की, वाहन को जब्त किया

सूरजगढ : झुंझुनूं की सूरजगढ पुलिस व फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए 75 हजार रूपए जब्त किए हैं। रकम के साथ पिकअप कार को जब्त किया गया है।

एफएस टीम के चतुर्थ दल प्रभारी राजकुमार सोनी ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के उरीका चेक पोस्ट पर नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान यूपी नंबर की एक पिकअप आते हुए दिखाई दी। कार को रुकवाकर चालक के पास बैठे व्यक्ति से पूछताछ की, उसने अपना नाम युसुफ उर्फ ईसव निवासी रोहिंदा थाना मनीया, बुलंदशहर (यूपी) होना बताया।

इसके बाद कार की तलाशी ली तो 75 हजार रुपए नकद मिले। रकम के बारे में पूछताछ की तो युवक जवाब नहीं दे पाया। उसके बाद पुलिस ने नकदी के साथ पिकअप कार को जब्त कर लिया। कार्रवाई के दौरान टीम में एफएस टीम के साथ साथ उरीका चेक पोस्ट का जाब्ता मौजूद रहा।

Related Articles