मतदाता जागरूकता अभियान : वोटर्स को जागरूक करने के लिए पोस्टर का हुआ विमोचन
मतदाता जागरूकता अभियान : वोटर्स को जागरूक करने के लिए पोस्टर का हुआ विमोचन

नीमकाथाना : आगामी विधानसभा चुनाव में 25 नवंबर को अधिक से अधिक मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। जिला प्रशासन के द्वारा स्वीप गतिविधियों के तहत अनेक नवाचार किया जा रहे हैं इसी क्रम में शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में मतदाता जागरूकता के लिए अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी लाल शर्मा ने पोस्टर का विमोचन किया । उन्होंने बताया कि पोस्टर पर मतदान दिवस एवं समय की जानकारी है । जिले के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर्स को बूथों एवं सार्वजनिक स्थानों पर लगाया जाएगा । इस अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रंगोली बनाई गई एवं हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया ।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी, महिला एवं बाल विकास के उपनिदेशक संजय चेतानी, नीमकाथाना बीडीओ संपत सैनी, पाटन बीडीओ रामचंद्र सैनी, उदयपुरवाटी बीडीओ लक्ष्मी नारायण मीणा, अतिरिक्त विकास अधिकारी मुकेश कुमार, महादेव सिंह मौजूद रहे।