Rajasthan Election 2023: कुल 2,605 उम्मीदवारों ने दाखिल किए 3,436 नामांकन पत्र; जानिए कहां कौन रहा आगे
Rajasthan Assembly Election 2023: प्रदेश में कुल 2,605 उम्मीदवारों ने 3,436 नामांकन पत्र भरे हैं। जबकि कुल 299 महिलाओं उम्मीदवारों द्वारा नामांकन भरे गए हैं। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर...।

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन राज्य में सभी दो सौ विधानसभा क्षेत्रों के लिए 1,543 उम्मीदवारों ने 1,974 नामांकन पत्र दाखिल किए। प्रदेश में कुल 2,605 उम्मीदवारों ने 3,436 नामांकन पत्र भरे हैं।
गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में सबसे अधिक 31 उम्मीदवारों ने आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में नामांकन भरे। इसके बाद कामां में 28, आहोर और भीलवाड़ा में 27-27 और अजमेर उत्तर, सांगानेर और सूरसागर में 26 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे। सबसे कम 4-4 उम्मीदवारों ने दूदू और लालसोट में, चोहटन में 5 उम्मीदवारों ने और रेवदर तथा चाकसू विधानसभा क्षेत्रों में 6-6 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे।
उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 7 नवंबर को सुबह 11 बजे से रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में ऑब्जर्वर की उपस्थिति में होगी। वहीं, नामांकन वापसी की अंतिम तारीख 9 नवंबर है। सभी दो सौ विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान 25 नवंबर को प्रातः सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। इसके अलावा 408 उम्मीदवारों द्वारा क्रिमिनल एंटेसेडेंट्स की जानकारी दी गई है।