[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

Rajasthan Congress List: कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों का किया एलान, धारीवाल को भी टिकट, 199 सीटों पर नाम तय


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चुनाव 2023जयपुरटॉप न्यूज़नई दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

Rajasthan Congress List: कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों का किया एलान, धारीवाल को भी टिकट, 199 सीटों पर नाम तय

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आखिरी सूची जारी कर दी है। इसमें 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का एलान किया गया है। देखें किसे कहां से टिकट मिला है?

Rajasthan Congress List: राजस्थान विधानसभा के चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की आखिरी और सातवीं सूची जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी ने 21 सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं। मंत्री शांतिधारीवाल का नाम आखिरी सूची में शामिल किया गया है। पार्टी ने 199 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, बाकी बची एक भरतपुर सीट गठबंधन के लिए छोड़ी है। देखें, किसे कहां से टिकट दिया गया है।

इन्हें मिला टिकट
उदयपुरवाटी भगवान राम सैनी, खेतड़ी मनीषा गुर्जर, धोध जगदीश डोंडिया, झोटवाड़ा अभिषेक चौधरी, चाकसू वेद प्रकाश सोलंकी, कामा जाहिदा, बाड़ी प्रशांत परमार, टोडाभीम घनश्याम मेहर, अजमेर उत्तर महेंद्र सिंह रालावता, नागौर हरेंद्र मिर्धा, खींवसर तेजपाल मिर्धा,  सुमेरपुर हरिशंकर मेवाड़ा,  गुड़ामालानी कर्नल सोनाराम,  चित्तोड़गढ़ सुरेंद्र सिंह जाटावत, शाहपुरा नरेंद्र कुमार रैगर, पीपल्दा चेतन पटेल, कोटा उत्तर शांति धारीवाल, कोटा दक्षिण राखी गौतम, रामगंज मंडी महेंद्र राजोरिया, किशनगंज निर्मला सहरिया और झालरापाटन से रामलाल चौहान को उम्मीदवार बनाया गया है।

कांग्रेस की सूची की खास बातें

  • झालारामपाटन से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के खिलाफ रामलाल चौहान को टिकट दिया
  • 21 प्रत्याशियों की सूची में कांग्रेस ने 13 बदल दिए हैं, 2 मंत्रियों के टिकट भी कट गए हैं।
  • इन नेताओं के टिकट कटे: खेतड़ी जितेंद्र सिंह, धोध से परसराम मोरदिया, झोटवाड़ा लालचंद कटारिया, बाड़ी गिर्राज सिंह मलिंगा इन्हें भाजपा ने टिकट दिया, टोडाभीम पीआर मीणा, नागौर हबिबुर्र रहमान, खींवसर सवाई सिंह चौधरी भाजपा में गए, सुमेरपुर रंजू रामावत, गुड़ामालानी हेमाराम चौधरी (मंत्री), शाहपुरा महावीर प्रसाद मोची, पीपल्दा रामनारायण मीणा, रामगंज मंडी रामगोपाल बैरवा, झालरापाटन मानवेंद्र सिंह का टिकट कट गया है।

कांग्रेस की सातवीं सूची में इन्हें मिला टिकट

सीट का नाम प्रत्याशी का नाम
उदयपुरवाटी भगवान राम सैनी
खेतड़ी मनीषा गुर्जर
सुमेरपुर हरिशंकर मेवाड़ा
धोध जगदीश डोंडिया
झोटवाड़ा अभिषेक चौधरी
चाकसू वेद प्रकाश सोलंकी
कामा जाहिदा
बाड़ी प्रशांत परमार
टोडाभीम घनश्याम मेहर
अजमेर उत्तर- महेंद्र सिंह रालावता
नागौर हरेंद्र मिर्धा
खींवसर तेजपाल मिर्धा
झालरापाटन रामलाल चौहान
गुड़ामालानी कर्नल सोनाराम
चित्तोड़गढ़ सुरेंद्र सिंह जाटावत
शाहपुरा-एससी नरेंद्र कुमार रैगर
पीपल्दा चेतन पटेल
कोटा उत्तर शांति धारीवाल
कोटा दक्षिण राखी गौतम
रामगंज मंडी महेंद्र राजोरिया
किशनगंज निर्मला सहरिया

Related Articles