[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आरएलपी ने प्रत्याशियों की छठी सूची जारी की, दस सीटों पर उतारे प्रत्याशी, देखें लिस्ट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चुनाव 2023जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

आरएलपी ने प्रत्याशियों की छठी सूची जारी की, दस सीटों पर उतारे प्रत्याशी, देखें लिस्ट

आरएलपी ने छठी सूची में 10 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है। लिस्ट में देखें किसे किस सीट से टिकट दिया गया है?

Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आरएलपी ने उम्मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी है।  इसमें दस सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का एलान किया गया है। देखें किसे कहां से मिला टिकट…

इन्हें यहां से मिला टिकट

  • फलौदी अब्दुल महबूब उर्फ एड. पप्पू खिलजी
  • बगरू ताराचंद रैगर
  • जैसलमेर रघुवीर सिंह भाटी
  • सांचौर डॉ. सुरेश सागर
  • हिंडौन धमेंद्र कुमार जाटव
  • खंडार अकिता वर्मा (रैगर)
  • तारानगर मुकेश लाटा (मुकुंद राज )
  • चूरू दिनेश कुमार भाम्भू
  • सुमेरपुर हरिराम घांची
  • पोकरण देवीलाल उर्फ देव चौहान

इससे पहले आरएलपी की ओर शुक्रवार को जारी की गई सूची में सात उम्मीदवारों को टिकट दिए गए थे। जिसमें लोहावट से सत्यनारायण विश्नोई, बिलाड़ा से जगदीश कडेला, लूणी से बद्रीलाल प्रजापत, डूंगरगढ़ से विदेक माचरा, पीलीबंगा से सुनील नायक, अजमेर दक्षिण से परमेश्वर लाल कटारा और अजमेर उत्तर से हरिराम कोडवानी को मैदान में उतारा गया था। आरएलपी राजसथान में अब तक कुल 46 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। पार्टी ने आजाद समाज पार्टी के साथ गठबंधन भी किया है।

Related Articles