‘हमें गोली चलानी भी आती है…’ राजस्थान में भाजपा प्रत्याशी जूते से लड़ेगी चुनाव, वीडियो वायरल
BJP Candidate Nauksham Chaudhary Viral Video: राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब प्रत्याशियों के विवादित बयान सामने आ रहे हैं। ताजा मामला राजस्थान की कामां सीट से भाजपा की महिला प्रत्याशी ने दिया है। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
BJP Candidate Nauksham Chaudhary Viral Video: भरतपुर की कामां सीट से भाजपा की प्रत्याशी नौक्षम चौधरी का विवादित बयान सामने आया है। चुनाव प्रचार के दौरान आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि किसी ने भी ईंट चलाई तो पत्थर से जवाब दूंगी और हमें तो गोली भी चलानी आती है। वीडियो को 3 नवंबर को सोशल मीडिया पर शेयर हुआ। बता दें कि पार्टी ने गुरुवार को जारी हुई तीसरी सूची में नौक्षम चौधरी को कामां से उम्मीदवार बनाया था। वीडियो कामां के विमल कुंड स्थित गुर्जर आश्रम का है।
वीडियो के वायरल होने के बाद नौक्षम चौधरी ने दावा किया कि किसी ने उनके वीडियो को एडिट किया है। मैंने तो कार्यक्रम मे कामां विधानसभा में पिछले 5 साल से चल रहे जंगलराज और तानाशाही को लेकर बात की है। जिन लोगों ने इस वीडियो को गलत तरीके से शेयर किया है उनके खिलाफ भी हम कार्रवाई करेंगे। वीडियो में नौक्षम ऐलान कर रही है कि हमें गोली भी चलानी आती है सारे काम आते हैं। जूते का जूते से इलेक्शन से लड़ना आता है। इसका ऐलान में आज मंदिर से करती हूं।
विरोध के बाद दी सफाई
उन्होंने आगे कहा कि मेरा बयान था कि जो लोग सताए हुए हैं जिन पर अत्याचार हुए हैं हम उनके साथ मजबूती से खड़े हैं। सहां जिस तरह आम जन को परेशान किया जा रहा है वह हम होने नहीं देंगे। बता दें कि नौक्षम चैधरी नूंह के पेमा खेड़ा गांव की रहने वाली हैं। उन्होंने लंदन से मास कम्यूनिकेशन किया है। लंदन में पढ़ाई करके लौटने के बाद उन्होंने भाजपा ज्वाॅइन की। इसके बाद हरियाणा की पुन्हाना सीट से भाजपा के टिकट पर पहला विधानसभा चुनाव लड़ा लेकिन बागियों के चलते वह चुनाव हार गई थी। वहीं कामां से कांग्रेस ने अभी तक प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है। इस सीट से अभी जाहिदा खान विधायक है और सरकार में मंत्री भी रहीं।