[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मिस आईकॉन इंडिया 2023 के हुए ऑडिशन:विनर को मिलेगा फिल्म, फैशन, टीवी सीरियल्स में काम करने का मौका


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरझुंझुनूंराजस्थानराज्य

मिस आईकॉन इंडिया 2023 के हुए ऑडिशन:विनर को मिलेगा फिल्म, फैशन, टीवी सीरियल्स में काम करने का मौका

मिस आईकॉन इंडिया 2023 के हुए ऑडिशन:विनर को मिलेगा फिल्म, फैशन, टीवी सीरियल्स में काम करने का मौका

जयपुर : मिस आईकॉन इंडिया 2023 के ऑडिशन जयपुर के निभाना होटल में हुआ। इसमें पूरे राजस्थान की 27 पार्टिसिपेंटस ने भाग लिया l आईकॉन इंडिया जूरी में अनीता माथुर, अमृता श्री,और अवंतिका ने पार्टिसिपेंट्स का कॉन्फिडेंस टैलेंट राउंड इंट्रोडक्शन कैटवॉक से उनको परखा l जयपुर के ऑडिशन से 6 पार्टिसिपेंट्स को दिल्ली में होने वाले सेमीफाइनल में सिलेक्ट किया जाएगा। मिस आईकॉन इंडिया 2023 के लिए ऑडिशन जयपुर समेत गुरुग्राम, मुंबई, पुणे, इंदौर, गुवाहाटी देहरादून, आदि 10 विभिन्न शहरों में हो रहे हैंl ग्रैंड फिनाले 23 दिसंबर 2023 को दिल्ली में किया जाएगा।

पार्टिसिपेंट को 10 दिन की ग्रूमिंग क्लासेस फ्री दी जाएगी, जिसमें प्रमुख तौर पर कम्युनिकेशन स्किल, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, स्किल कैटवॉक ,बॉडी लैंग्वेज ,इंट्रोडक्शन एक्टिंग ,स्पीच ,डायट ,एक्सप्रेशन आदि पर विशेष ग्रूमिंग होगी। और यह बिल्कुल फ्री रहेगा l

मिस आईकॉन इंडिया की निर्देशक निशा यादव ने बताया विनर को आईकॉन इंडिया में एक साल की उनको वर्किंग कॉन्ट्रैक्ट दिए जाएंगे। साथ ही उनको फिल्म, फैशन , वेब सीरीज ,टीवी सीरियल्स आदि इंडस्ट्रीज ,में काम करने के अवसर दिए जाएंगेl l कार्यक्रम के संचालक अनीता माथुर अनीता माथुर प्रसिद्ध उद्योगपति, समाजसेवी बसंत जैन बैराठी ने बताया – द इंडियन आईकॉन कंपनी चार तरह के नेशनल लेवल पर ब्यूटी पेजेंट्स आयोजित करती है, जिसमें प्रमुख मिस इंडिया, मिसेज इंडिया, मिस्टर इंडिया, कपल आफ इंडिया है l अब तक 16 प्रतिभागियों को नेशनल चैनल, बॉलीवुड ,वेब सीरीज फैशन इंडस्ट्रीज में काम कर अपना नाम कर रही है l जयपुर की ऑडिशन का संचालन अनीता माथुर,बसंत जैन बैराठी ने किया। कार्यक्रम में जयपुर की प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर फॉरएवर की डायरेक्टर विजेता जैन भी उपस्थित रही।

Related Articles